मामी-भांजा लव स्टोरी : भांजे से हुआ प्यार तो मामी भूल गयी रिश्ते नाते, रोते बच्चों को छोड़ घर से हुई फरार 

मामी को अपने भांजे के साथ प्यार हो गया और इस प्यार की वजह से मामी सभी रिश्ते नाते भूल गयी और ये भी भूल गयी के उसके 2 छोटे छोटे बच्चे हैं।   आइये जानते हैं क्या है पूरी घटना 
 

HR Breaking News, New Delhi : फिल्म प्रेम गीत के लिए मशहूर गीतकार इंदीवर ने एक गीत लिखा था, ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’. लेकिन, इंदीवर को यह नहीं पता था कि सालों बाद उनके ही शहर में दो लोग इस गीत को चरितार्थ कर देंगे. झांसी शहर में एक विवाहित महिला को अपने सगे भांजे से प्यार हो गया है. इस महिला के दो बच्चे हैं. लेकिन, प्यार इस कदर परवान चढ़ा की मामी अपने बच्चों को घर में छोड़कर भांजे संग फरार हो गई.

यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. महिला की शिकायत पर पुलिस गुमशुदा बेटे को खोजने में लग गई. कुछ दिनों की मेहनत के बाद लड़के की लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो लड़का अपनी सगी मामी के साथ पाया गया. पुलिस दोनों को लेकर झांसी लौटी. अब यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामी का भांजे पर आ गया था दिल
पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र के गढ़ियागांव में रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) की शादी 6 साल पहले मनोरमा (काल्पनिक नाम) से हुई थी. अब इनके दो बच्चे हैं. शादी के कुछ समय बाद मनोज का भांजा प्रेम (काल्पनिक नाम) नियमित तौर पर उनके घर आने लगा. मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों घर से भाग गए. दो दिनों तक जब मनोरमा और प्रेम की कोई खबर नहीं मिली तो प्रेम की मां ने प्रेमनगर थाने में लिखित तहरीर दी कि उनका बेटा 27 नवंबर से गायब है.

दोनों को किया गया परिवार के सुपुर्द
मां की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने लड़के की लोकेशन खोजनी शुरू की. 10 दिसंबर को पुलिस की टीम ने प्रेम और उसकी मामी मनोरमा को मध्य प्रदेश के दतिया से बरामद कर लिया. दोनों को लेकर पुलिस झांसी आई. पूछताछ में मनोरमा ने बताया कि वह शुरू से ही अपने पति मनोज को पसंद नहीं करती थी.

सीओ अवनीश गौतम ने बताया कि एक महिला ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की. पुलिस की खोजबीन में लड़का अपनी मामी के साथ मध्य प्रदेस में पाया गया. दोनों को वापस ले आया गया है.दोनों बालिग हैं और अपना बयान दे रहे हैं. गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.