UP में एक ही जगह से मिलेगी मेट्रो, रोपवे और एसी बस की सुविधा, केंद्र सरकार ने दी नए प्रोजेक्ट को मंजूरी
UP News : यूपी में लगातार मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर एक और मेट्रो लाइन का विस्तार हो रहा है। वहीं अब यहां पर एक ऐसी जगह बनाई जा रही है, जहां पर रोपवे और एसी बस की सुविधा (AC bus facility in Varanasi) मिलने वाली है। इसकी वजह यहां पर यात्रियों को काफी लाभ होने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Ropeway Service in Varanasi)। योगी सरकार यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार कई काम कर रही है। अब मेट्रो के बाद यहां पर रेपवे और एसी बस की भी सुविधा दी जाने वाली है। ऐसे में यहां पर रोजगार के भी कई नए मौके बनने वाले हैं। अब यूपी के इस शहर में मेट्रो (Metro Project) के साथ साथ रोपवे और एसी बस की सुविधाएं दी जाने वाली है। जोकि यात्रियों के सफर को और आसान बनाने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यहां पर मेट्रो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है। सरकार द्वारा भी इसे लगातार विकसित किया जाता है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की यूपी सरकार (UP Government) लगातार कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। ऐसे में अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब मेट्रो ट्रेन भी चलने वाली है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों इसकी मंजूरी मिल चुकी है।
इस दिन से शुरू होगी रोपवे की सुविधा
वाराणसी आने वाले श्रद्धालु और सैलानी जल्द ही रोपवे सेवा (Ropeway Service in Varanasi) का लुफ्त उठा सकेंगे। रोपवे सेवा का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है और तेजी से पूरा किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नवंबर में वाराणसी में रोपवे सेवा का लोकार्पण किया जा रहा है।
जल्द होगा रेपवे का उद्घाटन
प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रोपेवे के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नवंबर आखिरी डेट लाइन सामने आ गई है। इसके बाद किसी अन्य स्टेशन (Varanasi metro Station) का उद्घाटन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण एक साथ ही किया जाने वाला है।
काशी में भी मिलेगी मेट्रो की सुविधा
एक ओर जहां काशी में रोपवे सेवा शुरू की जाने वाली है तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर और आगरा के बाद अब वाराणसी में मेट्रो ट्रेन को चलाने की प्लानिंग की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार से वाराणसी में मेट्रो (Metro in Varanasi) के प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है।
इस दिन पूरा होगा मेट्रो का सर्वे
मेट्रो ट्रैक और स्टेशनों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे के लिए संबंधित प्रक्रिया और दूसरी कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी गई है। पुर्वानुमान लगाया जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहता है तो इस साल 2025 के अंत तक सर्वे (construction of metro tracks and stations) का काम शुरू कर दिया जाने वाला है। गौरतलब है कि पिछले 10 साल में शहर काफी बड़ा हो गया है। 2014 के बाद से शहर पिंडरा, चोलापुर और चौबेपुर तक पहुंचने वाला है।
कॉलोनियों में होगा विकास
शहर का विस्तार होने के साथ ही शहर के बाहरी हिस्सों से सटे गांव और कॉलोनियों औद्योगिक और व्यवसायिक संस्थान खुलने लग गए हैं। आने वाले समय में वाराणसी प्रयागराज हाईवे (Varanasi Prayagraj Highway) और रिंग रोड पर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अस्पताल और कई औद्योगिक संस्थान भी खुलने यहां पर खुलने वाले हैं, जिसकी वजह से यहां पर आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है।
पैरेलल बन रहा 6 लेन पुल
शहर में जाम की परेशानी को दूर करने और इसे दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए राजघाट पुल के साथ ही एक 6 लेन (6 lane Pull in Varanasi) का पुल भी गंगा पर बनाया जाने वाला है। इस पुल के निर्माण से पड़ाव और रामनगर सहित कई दूसरे इलाके शहर के साथ सीधे जुड़ने वाले हैं।
बनेगा मल्टी मॉडल टर्मिनल
वाराणसी के जिलाधिकारी के अनुसार कैंट स्टेशन को मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया जाने वाला है। यहां पर से मेट्रो ट्रेन, रोपवे और शहर के अंदर चलने वाली एसी बसें भी शामिल की जाएगी। एक इंटीग्रेटेड कॉरिडोर (Integrated Corridor In UP) का भी निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से शहर के सभी हिस्सों के लिए एक ही जगह से मेट्रो, रोपवे और बस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।