मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में इतना इजाफा

DA : नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स (employees and pensioners) को महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार है, जो अब खत्म होने वाला है। आईए जानते हैं महंगाई भत्ते के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या है- 

 

HR Breaking News (DA Update) कर्मचारियों के लिए आने वाले दिन बेहद खास होने वाले हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है।

 

 

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है। 1 जुलाई 2026-2025 से कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते को लागू किया जाएगा। कर्मचारियों के खाते में एरियर के साथ सैलरी आएगी 


कब किया जाएगा एलान 


महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान जल्द किया जा सकता है। मीडिया में रिपोर्ट्स आई हैं कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए जितनी देरी से ऐलान होगा, उतनी देरी के बदले में एरियर दिया जाएगा। 

7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी 


बता दें कि कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत यह आखिरी बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलनी शुरू हो जाएगी।

एक जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग (8th pay commission) लागू होना है। दिसंबर 2025 से कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म हो गया है। 

आंकड़े लेकर आए कर्मचारियों के लिए खुशी 


महंगाई भत्ते को लेकर कुछ जरूरी आंकड़े आए हैं, ये कर्मचारियों के लिए खुशी लेकर आए हैं। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता (DA Hike Update) मिल रहा है।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके हिसाब से कर्मचारियों की महंगाई दर 58% से ज्यादा पहुंच रही है। ऐसे में सरकार कर्मचारियों के लिए तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

सैलरी में कितना होगा इजाफा 


सरकार की ओर से हर साल दो बार महंगाई भत्ते को संशोधित (DA Revision) किया जाता है। पहला संशोधन 1 जनवरी 2025 से लागू होता है, जबकि दूसरा संशोधन अब 1 जुलाई 2025 से लागू होता है।

कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरीयों भी बेसिक सैलरी पर निर्भर करती है। अगर किसी कर्मचारी की सैलरी में 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति महीना होगी तो 540 रुपए प्रति महीने का इजाफा दिया जाएगा, जबकि कर्मचारियों को महंगाई राहत के रूप में 270 रुपए प्रति महीने का फायदा मिलेगा।

यह फायदा बेसिक पेंशन ₹9000 प्रति महीना होने पर दिया जाएगा। वहीं, अगर महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 में 720 रुपए प्रति महीना का इजाफा हो जाएगा।