स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर निगम के सफाई कर्मचारी करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिंदल ज्ञान केंद्र में स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल भी देखी। बैठक में संयुक्त आयुक्त बेलिना, उप निगम आयुक्त
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिंदल ज्ञान केंद्र में स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल भी देखी। बैठक में संयुक्त आयुक्त बेलिना, उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  निगमायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगाई गई ड्यूटियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम प्रशासन द्वारा जिंदल ज्ञान केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज तैयारियों को लेकर बैठक की गई है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गए है। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने फाइनल रिहर्सल में किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में निगम के सफाई कर्मचारी, कार्यालय के कर्मचारी और कर्मचारियों के बच्चे विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे। ध्वजारोहण महापौर गौतम सरदाना द्वारा किया जाएगा। वहीं निगम कार्यालय व सफाई कर्मचारियों के द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना है। कर्मचारियों में आत्मसम्मान,आपसी भाई चारा बढ़ाने के साथ साथ उनके अंदर दबे पड़े कलाकार को बाहर निकालने का मंच निगम प्रशासन प्रदान कर रहा है । कार्यक्रम का उद्देश्य यह भी है कि सफाई कर्मचारी सबसे जरूरी काम समाज का करते हैं, लेकिन हम उन्हें  समाज में बराबरी का भी स्थान  नहीं देते ,ऐसे कर्मचारियों में आत्म विश्वास पैदा करना ताकि वें अपने आपको समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा समझ सकें,यह भी इस समारोह का उद्देश्य है

बैठक में यह रहे मौजूद

एक्सईएन एचके शर्मा, एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, सचिव राहुल, सचिव संजय शर्मा, एमई प्रवीण वर्मा, एमई अमित बेरवाल, एमई सुनील लांबा, जेई प्रवीण न्योली, अकाउंटेंट अंशुल, क्लर्क सोनिया, सतेंद्र यदुवंशी, नरेंद्र श्योराण आदि मौजूद रहे।