UP के 2 शहरों के बीच बसाया जाएगा नया शहर, जमीन चिह्नित की कार्रवाई शुरू

UP News : उत्तर प्रदेश के दो शहरों के बीच में एक और नया शहर बसाया जाएगा। उत्तर प्रदेश वासियों के लिए यह अच्छी खबर है। जमीन चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जमीन चिन्हित करके इसको अधिग्रहण करके लोगों को मुआवजा दिया जाएगा और विकास के नए कदम में शामिल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लगातार नई-नई परियोजनाएं अपना नया रूप ले रही हैं। 

 

HR Breaking News (New Cities in UP) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में लोगों को सुनियोजित ढंग से बसाने के लिए नए-नए कदम उठा रही है।

 

उत्तर प्रदेश (UP me nya sahar) में अब दो शहरों के बीच में एक और शहर बसाने का नया प्लान आ गया है। इसके लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। यह दो शहर के बीच में एक नया शहर बसाने से दोनों शहरों के लोगों को लाभ होगा। 

 


रोजगार को मिलेगा बढ़ावा 


दो शहरों के बीच एक और नया शहर (New City in UP) बसेगा तो लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और नए शहर में रहने वाले लोगों को तमाम नई सुविधा दी जाएंगी।

 

नए शहर को पूरी हाईटेक तकनीक के साथ बनाया जाएगा और डिजिटलाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण (enviorment) का भी संतुलन देखने को मिलेगा।

 

टप्पल को बनाया जाएगा नया शहर


अलीगढ़ और मथुरा के बीच यह शहर बसाया जाएगा। दोनों शहरों के लोगों के लिए यह खुशखबरी है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा (YEIDA) की ओर से टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के रूप में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे टप्पल में नया शहर बसाया जाएगा। इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। भूमि को चिन्हित करनेा का काम शुरू कर दिया गया है। 

अलग शहरों के पास विकसित किए जाएंगे जिले


उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शहरों के पास नए जिले बसाए जाएंगे। इसमें मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस शामिल हैं। यमुना डेवलपमेंट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी की ओर से यह अर्बन सेंटर (New urban Center in UP) के रूप में जिले बसाए जाने हैं।

शुरुआती दौर में मथुरा जिले में राया अर्बन सेंटर बसाया जाएगा। इसके साथ ही अलीगढ़ जिले में टप्पल बाजना अर्बन सेंटर को बसाया जाएगा। बाकी का अधिसूचित क्षेत्र हरित श्रेणी में रखा गया है। इससे उद्योगों के साथ आवासीय और वाणिज्य तथा संस्थागत गतिविधियों को गति दी जाएंगी। 

फेज दो में आएगा टप्पल बाजना 


यीडा की ओर से फेज दो में टप्पल अर्बन सेंटर (Tappal Urban Centre) के साथ मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब भी प्रस्तावित किया गया है। लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

यह अलीगढ़ जिला पर प्रशासन को भेजा जा चुका है। टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए यीडा ने 2 भागों में 1512 हेक्टेयर भूमि के लिए प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के बाद अब भूमि अध्यापति विभाग के जमीन के गाटा मिलान में जुट गया है।  

दिल्ली एनसीआर में भीड़ होगी कम 


नया शहर बसाया जाने से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भीड़ कम हो जाएगी। यहां लोगों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। व्यापार को भी बढ़ावा दिया जाएगा। दूर दराज लोगों को नहीं जाना पड़ेगा।

जिले की ओर से टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए जिस भूमि की संख्याओं की सूची भूमि अध्यापति विभाग को दी गई है, उस प्रस्ताव में कई गाटा ऐसे भी हैं जो पूर्व में यमुना एक्सप्रेसवे के लिए अधिकृत हो चुके हैं। इसके चलते यीडा की ओर से संशोधित प्रस्ताव भेजा जाएगा।  


भविष्य में चमकेगा टप्पल 


आने वाले समय में जिले के नक्शे पर टप्पल अलग से ही चमकता दिखाई देगा। तीन मुख्य प्रोजेक्ट यहां विकसित किए जाने हैं। टप्पल क्षेत्र में अर्बन सेंटर, मल्टी लॉजिस्टिक हब और एविएशन हब बनाया जाएगा।