Delhi NCR में बसाई जाएगी न्यू सिटी, किसानों की जमीन के बढ़ेंगे दाम, रोजगार की राह भी होगी आसान

Delhi NCR Project :बीते कुछ समय में दिल्ली एनसीआर में एक सिटी बनाने को लेकर चर्चां हो रही थी, जिसका काम अब तेज कर दिया गया है। अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में एक न्यू हाईटेक सिटी का निर्माण किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में इस नए प्रोजेक्ट  (Delhi NCR Project) से किसानों की जमीनों के दाम में इजाफा होगा और उन्हें इसका अच्छा खासा दाम मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली के ये नई सिटी कहां बसाई जाएगी।

 

HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-NCR में विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं। यह एक भीड़भाड़ वाला हाईटेक शहर है। सरकार की ओर से राजधानी में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में एक नया शहर (Delhi NCR New City) बसाया जाने वाला है। दिल्ली में इस नए शहर बसाए जाने से रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा और कई जिलों के किसानों की जमीन के दामों में इजाफा होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली की ये न्यू सिटी कहां बसाई जाएगी। 

 

 

दो फेज में बनेगी ये नई टाउनशिप 


दिल्ली में इस नई टाउनशिप (New township in Delhi) को दो फेज में बनाया जाएगा, जो कुल 521 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुल 8 गांवों के किसानों से जमीन को खरीदा जाएगा और इसके पहले फेज में 5 गावों की 350 हेक्टेयर जमीन को भी शामिल किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट (Delhi New Projects) को पूरा करने के लिए अथॉरिटी किसानों से लगभग 336 हेक्टेयर जमीन की खरीदी करेगी और बाकी जमीन ऑथिरिटी के पास पहले से ही है। GDA के नाम पहले ही 35 हेक्टेयर जमीन की सेल डीड है और 85 हेक्टेयर जमीन लेने के लिए साझेदारी कर दी गई है। 

कितनी आएगी इस प्रोजेक्ट की लागत 


अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही अथॉरिटी की ओर से 120 हेक्टेयर जमीन ली जाती है तो उसके बाद ही इसका फर्स्ट फेज को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बाद लेआउट को तैयार करने के लिए एक महीने के भीतर ही सैटेलाइट सर्वे का काम किया जाएगा। उसके बाद जमीनी काम की शुरुआत होगी। 


GDA अधिकारियों के मुताबिक अथॉरिटी आगामी समय में फाइनेंशियल ईयर में हरनंदीपुरम परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण  (land acquisition) के लिए 1200 रुपये करोड़ की लागत आ सकती है। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने अथॉरिटी को मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत 400 रुपये करोड़ आवंटित कर दिए हैं, जबकि, GDA खुद बाकी 800 रुपये करोड़ जुटाएगी। 

किस दाम पर खरीदी जा रही जमीन 


दिल्ली में इस परियोजना(New project in delhi) के निर्माण के लिए अथॉरिटी की ओर से 5 गांवों से कुल 336.8444 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया जाएगा और यह जमीन किसानों से मौजूदा सर्कल रेट (circle rate) से चार गुना अधिक दामों पर खरीदी जा रही है। जिन गावों से सबसे अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, उसमे नगला फिरोज मोहनपुर गांव का नाम शामिल है। इस गावं से 192.6514 हेक्टेयर जमीन की खरीदी 7,200 प्रति वर्ग मीटर के दाम से खरीद की जा रही है।

कब होगा हरनंदीपुरम का सैटेलाइट सर्वे का काम 


GDA के वाइस चेयरमैन का कहना है कि हरनंदीपुरम का सैटेलाइट सर्वे (Satellite survey of Harnandipuram) का काम किया जाने वाला है ताकि लेआउट तैयार हो सके। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (Ghaziabad Development Authority) की ओर से हाल ही में गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप के पहले चरण को लॉन्च किया जाएगा और इस परियोजना के लिए एक महीने के भीतर ही सैटेलाइट सर्वे किया जाएगा ओर सर्वे का काम पूरा होते ही प्रोजेक्ट का लेआउट को तैयार किया जाएगा।