Noida में नए एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी, रूट हुआ फाइनल

Noida New Elevated Road :नोएडा तेजी से विकसित होता हुआ शहर है। यहां पर बढ़ती वाहनों की संख्या के चलते प्रदेशवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा को जाम से मुक्त करने के लिए सरकार नए एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी कर रही है। नए एलिवेटेड रोड का रूट फाइनल हो चुके हैं। चलिए जानते हैं इसपर कब से शुरू होगा काम।

 

HR Breaking News (Elivated Road in Noida)। योगी सरकार लगातार यूपी में नई नई सड़कों और एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। यहां पर नई नई सड़कों का भी निर्माण हो रहा है। यूपी का औद्योगिक शहर नोएडा तेजी से विकसित हो रहा है। यहां पर बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने औद्योग स्थापित किये हुए है।

 

 

ऐसे में आए दिन नोएडा लोजेस्टिक वाहनों की भारी संख्या में आवाजाही की वजह से ट्रेफिक जाम जैसी समस्यां का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा को जाम से मुक्त करने के लिए सरकार अब नए एलिवेटेड रोड बना रही है। यूपी (UP News) में एक और नई और शानदार सड़क का निर्माण होने वाला है। खबर में जानिये जानकारी।


सिंचाई विभाग की एनओसी की जरूरत


नोएडा में यमुना पुश्ता रोड (Yamuna Pushta Road) पर एलिवेटेड रोड बनाने की प्लानिंग की जा रही है। यह एलिवेटेड रोड नोएडा के सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से सेक्टर-150 तक प्रस्तावित होने वाला है।

इसको सेक्टर-150 के पास ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जोड़ा जाने वाला है। यमुना पुश्ते के किनारे की जमीन सिंचाई विभाग की है और इसके निर्माण से पहले सिंचाई विभाग की एनओसी की जरूरत है।


एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण


एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सिंचाई विभाग से जल्द ही अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिलने की संभावना लगाई जा रही है। जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री ने इसके लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से आग्रह किया है।


एनओसी मिलने की संभावना


केंद्र और प्रदेश सरकार से इस मार्ग के निर्माण के लिए शीघ्र मंजूरी लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के निर्माण (construction of elevated road) के लिए सिंचाई विभाग की एनओसी लेने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए संबंध में प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री से मुलाकात की है और शीघ्र एनओसी जारी करने का आग्रह कर दिया है।


 

प्रस्ताव को मिली मंजूरी
 

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड का निर्माण यूपीडा से कराने का फैसला कर लिया जा रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण निर्माण (Yamuna Development Authority Construction) का खर्च उठाएं जाने वाले हैं। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी।


आठ लेन ऑन ग्राउंड का होगा निर्माण


पहले यह मार्ग छह लेन एलिवेटेड और आठ लेन ऑन ग्राउंड बनाया जाना था, हालांकि अब इसे सिर्फ एलिवेटेड ही बनाया जाने वाला है। नोएडा प्राधिकरण (noida authority) के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग से एनओसी लेने के लिए शासन में प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण पर चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का पुर्वानुमान है।