New Expressway in UP : उत्तर प्रदेश में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों से गुजरता हुआ पहुंचेगा पानीपत
New Expressway in UP :वैसे तो यूपी में इस समय में कई नए एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है और अब जल्द ही यूपी में 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे 22 जिलों से होकर के गुजरेगा और इन जिलों से होते हुए पानीपत तक पहुंचेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (New Expressway in UP) का ये नया एक्सप्रेसवे कहां बनाया जाने वाला है।
HR Breaking News (New Expressway) यूपी को अब एक ओर नए एक्सप्रेसवे-वे की सौगात मिलने जा रही है। अब यूपी में बनने वाला ये नया एक्सप्रेसवे 750 किलोमीटर लंबा होने वाला है और ये एक्सप्रेसवे 22 जिलों से होते हुए पानीपत तक पहुंचेगा। इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) को लेकर काम चल रहा है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में बनने वाला ये नया एक्सप्रेसवे कहां बनने वाला है।
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे को बढ़ाने पर विचार
एनएचएआई की ओर से गोरखपुर से पहले शामली तक एक्सप्रेस-वे (Expressway from Gorakhpur to Shamli) बनाने की संभावना को तलाशना शुरू किया है, लेकिन अब इसे बढ़ाकर पानीपत तक करने पर विचार किया जा रहा है। अब इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यूपी, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे (UP Expressway Updates) यूपी के 22 जिलों से होकर तकरीबन 750 किमी लंबाई में बनाया जाएगा। बता दें कि यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।
प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर करेंगे भुगतान
अभी फिलहाल में यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे (longest expressway in UP) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में आने वाली लागत का भुगतान प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर करेंगी। एनएचएआई के अधिकारी अब रूट का सर्वे करने में जूटे हुए हैं। इसे लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के साथ अन्य ऑप्शनंस की भी तलाश की जा रही है। पहले शामली एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर इसके कैंपियरगंज और पीपीगंज के पास से शुरू करने पर प्लान किया गया था।
कहां से होते हुए जाएगा ये एक्सप्रेसवे
जानकारी के लिए बता दें कि अब इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) को गोरखपुर शहर के दक्षिण दिशा में बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (Siliguri Expressway) से भी कनेक्ट किया जा सके। यह एक्सप्रेस वे जिन जिलों से होकर के गुजरेगा, उन जिलों में गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली का नाम शामिल है, जो यहां होते हुए पानीपत तक जाएगा।
गोरखपुर से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे
NHAI के परियोजना (NHAI project) निदेशक का कहना है कि गोरखपुर से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं ढूंढी जा रही हैं। पहले गोरखपुर से शामली तक की डीपीआर बनाकर तैयार कर ली गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर पानीपत तक कर दिया गया है। इस परियोजना का रूट चार्ट भी तैयार कराया जा रहा है।
दरअसल, आपको बता दें कि गोरखपुर से पानीपत एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur to Panipat Expressway) जिले में तीसरा एक्सप्रेस-वे होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट करने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य आधे से ज्यादा हो गया है। दूसरे गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे पर एनएचएआई का कार्य चल रहा है। उसके बाद अब तीसरे एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से पानीपत एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur to Panipat Expressway) के बनाने की संभावना को तलाशने में एनएचएआई जुटा हुआ है।