New Expressway in UP : यूपी में 30 जिलों को कवर कर बनेंगे 8 नए एक्सप्रेसवे, इतना बजट हुआ मंजूर
Expressway Proposal in UP : यूपी पहले ही एक्सप्रेसवे के मामले में देश के अन्य राज्यों से आगे निकल चुका है और अब हाल ही में यूपी में 8 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। प्रदेश में बनने वाले ये 8 नए एक्सप्रेसवे यूपी में 30 जिलों को कवर करेंगे, जिससे प्रदेश की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके लिए बजट की भी मंजूरी मिल गई है। आइए खबर में जानते हैं इन एक्सप्रेसवे (New Expressway Updates) के बारे में।
HR Breaking News (New Expressway) यूपी में नए-नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और अब हाल ही में यूपी में 8 ओर नए एक्सप्रेसवे का निर्माण का काम जल्द शुरू होने वाला है। नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही और साथ ही एक्सप्रेसवे का यह कॉरिडोर आर्थिक विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। आइए खबर में जानते हैं कि अब यूपी में किन 8 नए एक्सप्रेसवे (Expressway Proposal in UP) के निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखे गए हैं।
कौन से हैं ये 8 नए एक्सप्रेसवे
अब यूपी में 8 नए एक्सप्रेसवे (new expressways) बनाने का प्रस्ताव रखा गया है और इस निर्माण के माध्यम से प्रदेश के तकरीबन 30 जिलों को कवर किया जाएगा।यहां तक की कुछ एक्सप्रेसवे पर काम शुरू भी हो चुका है।
यूपी में प्रस्ताविक एक्सप्रेसवे में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) पहले नंबर पर आता है, जो लगभग 120 किलोमीटर लंबा बनने वाला है। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट को वाराणसी और बांदा जिले से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा और इसके तैयार होने के बाद चित्रकूट धाम तक बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और साथ ही सैलानियों को रिझाना आसान होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी जुलाई, 2025 में ही मिल चुकी है और साल 2026 के आखिर तक पूरा हो सकता है।
कौन सा होगा यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
यूपी में एक ओर नया एक्सप्रेसवे (UP Expressway project) जालौन जिले को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के साथ बनने वाला यह एक्सप्रेसवे तकरीबन 115 किलोमीटर लंबा होने वाला है और अभी तो इसे 4 लेन का बनाया जाएगा, लेकिन बाद में इसे 6 लेन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए करीब 63 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसका फायदा यह होगा कि इन गांवों की जमीनों के दाम बढ़ने के साथ ही औद्योगिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
यूपी के प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे (UP long expressway)की बात करें तो विंध्य एक्सप्रेसवे है, जिसे करीब 320 किलोमीटर का बनाया जाएगा। विंध्य एक्सप्रेसवे की शुरुआत प्रयागराज से होगी और मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली के रास्ते सोनभद्र तक जाएगा। बजट का आवंटन भी 2 से 3 साल में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने पर तकरबीन 23 हजार करोड़ रुपये का खर्च की संभावना है।
पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव
यूपी के विंध्य और पूर्वांचल क्षेत्रों को कनेक्ट करने के लिए 100 किलोमीटर का विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया है। इससे पूर्वी यूपी में केनक्टिविटी पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी।यह लिंक रोड चंदौली के पास विंध्य एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से गाजीपुर के पास सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा और इसके निर्माण पर करीब 7,000 करोड़ रुपये खर्च आ सकता है।
पूर्वी यूपी होगा सीधे हरिद्वार से कनेक्ट
इसके साथ ही योगी सरकार (yogi government) धार्मिक नगरी हरिद्वार तक सीधी कनक्टिविटी के लिए मेरठ से आगे लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। अभी गाजियाबाद से मेरठ तक एक्सप्रेसवे बना हुआ है, जिसे बढ़ाकर हरिद्वार तक किया जाने वाला है और मेरठ में यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से आ रहे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway updates) से सीधे तौर पर जुड़ेगा और इससे पूर्वी यूपी को हरिद्वार तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। बजट की बात करें तो इसके लिए 50 करोड़ का बजट मंजूर हो चुका है।
परियोजना पर आएगी इतनी लागत
प्रदेश में अब दो प्रमुख एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए 90 किलोमीटर का एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) गंगा लिंक के नाम से जानी वाली यह सड़क आगरा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद के रास्ते गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगी। इस परियोजना के लिए 900 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी मिल चुकी है और इसका काम भी साल 2025 के आखिर तक शुरू हो जाएगा। इस परियोजना पर तकरीबन 7,488 करोड़ रुपये खर्च हो सकता है।
पूर्वी और पश्चिमी यूपी होंगे कनेक्ट
यूपी को एमपी से सीधा कनेक्ट करने के लिए सरकार चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot-Rewa Link Expressway) के निर्माण के तैयारियों में जूटी हुई है। सरकार ने चित्रकूट से लेकर एमपी के रीवा तक 70 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे का निर्माण करने जा रही है। इस सड़क को सीधे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी कनेक्ट किया जाएगा, ताकि पूर्वी और पश्चिमी यूपी से भी एमपी तक सीधी कनेक्टिविटी बन सकें।
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे होगा सबसे खास
इन नए एक्सप्रेसवे (new expressway in up) के प्रस्ताव में सबसे खास जेवर लिंक एक्सप्रेसवे होने वाला है, जो यमुना एक्सप्रेसवे को जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा। बता दें कि इस परियोजना (new expressway in jewar, )को मंजूरी और बजट दोनों मिल चुका है। कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसे जेवर एयरपोर्ट से बुलंदरशहर के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा।