New Expressway in UP : 4776 करोड़ लागत से यूपी में बनेगा एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने दी मंजूरी

New Expressway in UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बीच एक आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। जिसकी लागत 4776 करोड़ रुपये होगी-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (New Expressway in UP) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें 49 किलोमीटर लंबे एक नए लिंक एक्सप्रेस-वे को मंजूरी देना प्रमुख है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-एनसीआर से यूपी-बिहार की यात्रा को सुगम बनाएगा। यह नया लिंक एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ेगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के बाद यह उत्तर प्रदेश का दूसरा लिंक एक्सप्रेस-वे होगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला यह नया छह-लेन एक्सप्रेस-वे इसी साल शुरू होने वाला है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को सीधे जोड़ेगी, जिससे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सीधा संपर्क स्थापित होगा। इसके अतिरिक्त, इससे लखनऊ निवासियों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी।

अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) से उतरने के बाद लखनऊ शहर के अंदर से या फिर आउटर रिंग रोड के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाना पड़ता है। नया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद वाहन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पहले टोल प्लाजा (toll plaza) के पास से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का पहले टोल प्लाजा तक सीधे जा सकेंगे। इससे लखनऊ शहर का ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा।

योगी कैबिनेट ने लिंक एक्सप्रेस-वे के औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 4776 करोड़ रुपये है, जिसमें भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। अब निजी कंपनी का चयन किया जाएगा जो इसका निर्माण करेगी। जानकारी के अनुसार, निर्माण पूरा होने के बाद कंपनी 5 साल तक इसका रखरखाव भी करेगी। भविष्य में इस एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा।

योगी कैबिनेट में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी-

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 30 अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि इनमें लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (Lucknow Link Expressway) के निर्माण और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली के प्रस्ताव प्रमुख हैं। यह निर्णय राज्य के विकास और औद्योगिक प्रगति को गति देंगे।