New Expressway in UP : यूपी को मिलने जा रहा एक और नया एक्सप्रेसवे, 22 जिलों को होगा बड़ा फायदा
New Expressway in UP : आजादी के बाद से भारत में विशाल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, जिन्होंने बड़े शहरों को जोड़ा है और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा हैं....जिससे 22 जिलों को बड़ा फायदा होगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (New Expressway in UP) आजादी के बाद से भारत में विशाल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, जिन्होंने बड़े शहरों को जोड़ा है और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur-Shamli Greenfield Expressway), जल्द ही बनने जा रहा है।
यह एक्सप्रेस-वे इन दोनों क्षेत्रों को जोड़ेगा, जिससे व्यापार और परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। आइए जानते हैं, इस एक्सप्रेस-वे के बारे में और कब से होगा काम शुरू-
लगभग 700 किलोमीटर तक फैला होगा एयरपोर्ट-
उत्तर प्रदेश में एक नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है, जिसका नाम 'ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे' है। यह लगभग 700 किलोमीटर लंबा होगा, जो पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी (connectivity) बेहतर होगी। यह विकास कार्य राज्य में परिवहन और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की सरकार की योजना का एक हिस्सा है।
कब से शुरू होगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण-
गोरखपुर से शामली के बीच 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद यूपी दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का नाम है गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway), जिसका काम जारी है। बता दें कि यह गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक जाएगा।
22 जिलों के होकर गुजरेगा एक्सप्रेस- वे-
कई अन्य राज्यों की तुलना में यूपी (UP) की जनसंख्या काफी अधिक है, ऐसे में यहां बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस- वे के प्रोजेक्ट को डिजाइन किया गया है। बता दें, ये एक्सप्रेस- वे लखनऊ, अयोध्या, बरेली, बस्ती, मेरठ समेत 22 जिलों से होकर गुजरेगा।
एक्सप्रेस-वे पर होगा रनवे-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सप्रेस- वे पर आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow and Purvanchal Expressway) की तरह एक रनवे भी बनाया जाएगा। जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी फ्लाइट्स (emergency flights) की लैंडिंग में किया जा सकता है। वहीं एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सुरक्षा के पैमानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
एक्सप्रेस- वे से मिलेगा टूरिस्ट्स को फायदा-
भारतमाला परियोजना के तहत, उत्तर प्रदेश में 22 जिलों से होकर गुजरने वाला एक नया एक्सप्रेस-वे बन रहा है। यह एक्सप्रेस-वे पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाएगा। उत्तर प्रदेश, जो पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, आगरा, वाराणसी, वृंदावन, अयोध्या, लखनऊ (lucknow) और प्रयागराज (prayagraj) जैसे कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का घर है। यह एक्सप्रेस-वे इन शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का सफर सुविधाजनक हो जाएगा।