UP में नया एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा
UP Expressway news : उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे को बनाने का काम जोरों पर है। इनमें से एक नया एक्सप्रेसवे (UP new expressway) बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इससे वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश (UP news) के कई जिलों के लोगों का सफर आसान हो जाएगा। आइये जानते हैं किन जिलों के लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा।
HR Breaking News : (UP expressway) उत्तर प्रदेश में नए नए एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। अब हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP new expressway news) में एक और नया एक्सप्रेसवे (UP ka nya expressway) बनकर तैयार हो गया है। इससे राज्य के कई जिलों को सीधा फायदा होगा। इन जिलों की आपस में सीधी कनेक्टिविटी होने के कारण वाहन चालक एक शहर से दूसरे शहर तक कुछ ही समय में पहुंच सकेंगे।
कहां से कहां तक बना है नया लिंक एक्सप्रेसवे-
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पर लंबे समय से कार्य जारी था। अब यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही वाहन इस एक्सप्रेसवे से फर्राटा भरते नजर आएंगे। इस एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा फायदा गोरखपुर (gorakhpur expressway) समेत चार जिलों को होगा। यह नया एक्सप्रेसवे सहजनवां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के सलारपुर तक बना है। इससे प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आजमगढ़ का सफर भी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से रोजगार के अवसर प्रदेश में बढ़ेंगे। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनने से यहां निवेश के विकल्प भी बढ़ेंगे।
इन चार जिलों के लोगों को अधिक फायदा-
उत्तर प्रदेश का यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (New link expressway) सहजनवां के पास जैतपुर से शुरू होता है और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सलारपुर तक जाता है। 7 हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है लिंक एक्सप्रेसवे करीब 92 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर व आजमगढ़ जिले के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से गोरखपुर से लखनऊ (Gorakhpur to Lucknow road) तक का सफर तीन चार घंटे में ही पूरा हो सकेगा।
गोरखपुर से लखनऊ जाने का सफर आसान -
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से गोरखपुर से लखनऊ जाने का सफर आसान हो जाएगा। गोरखुपर से अयोध्या (ayodhya news) होते हुए लखनऊ जाने वालों को 40 किलोमीटर अधिक का सफर तय करना होगा, लेकिन अवरोधक न होने के कारण कम समय में ही यह रास्ता तय हो जाएगा।
औद्योगिक गलियारे के लिए हो रहा जमीन का अधिग्रहण-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर धुरियापार औद्योगिक गलियारे (Dhuriapar Industrial Corridor) को 5800 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। यह फोरलेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर गांव को आजमगढ़ जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर सलारपुर गांव से जोड़ता है। गोरखपुर में इस धुरियापार औद्योगिक गलियारे के लिए 5500 एकड़ जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जल्द ही ये इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में पहचान बनाएगा।