UP के 2 एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा नया एक्सप्रेसवे, मिली मंजूरी

new link expressway : उत्तर प्रदेश के विकास की ग्रोथ करने के लिए योगी सरकार की तरफ से काफी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। योगी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है जिनकी वजह से प्रदेशवासियों को काफी बड़ा फायदा होगा। अब फिर उत्तर प्रदेश के दो एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए एक नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल गई है। आइए खबर में जानते हैं इस नए लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी।
 

HR Breaking News : (UP link expressway) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने प्रदेश वासियों को हर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तरह-तरह के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के दो एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए अब योगी सरकार (yogi government) की तरफ से एक और लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई है। जी हां, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। 


यह लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 49.96 किलोमीटर लंबा रहेगा। शुरुआत में इसे 6 लेन का बनाया जाएगा लेकिन भविष्य में 8 लेन तक विस्तारित होने की संभावना है। इस ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मॉडल पर किया जाएगा। परियोजना पर अनुमानित 4775.84 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी। 

नए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे से कई शहरों को होगा बड़ा फायदा


इस लिंक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे प्रमुख शहरों के बीच आवागमन और अधिक सुगम, त्वरित और बाधारहित हो सकेगा। 


खासकर राजधानी लखनऊ के भीतर होने वाले भारी यातायात दबाव को कम करने और यात्रा समय को घटाने में यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का फीचर


नए लिंक एक्सप्रेसवे (UP link expressway) पर दो बड़े पुल, 20 छोटे पुल, 2 रेलवे ओवरब्रिज, 6 फ्लाईओवर और पांच इंटरचेंज होंगे। इसके निर्माण से लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्ट होंगे। इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ा सकेंगे। 

स्थानीय लोगो को होगा फायदा


लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) लखनऊ के आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदरपुर, कुरैनी, भागदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, किथौली और कलपहास गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे स्थानीय लोग मार्ग के किनारे दुकान होटल ढाबे आदि खोलकर रोजगार का रास्ता चुन सकते हैं। 

होगा 597 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण 


इस लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण (construction of service lane) किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण के 39 गांवों के किसानों की 597 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। 


जमीन मालिकों को बड़े पैमाने पर मुआवजा दिया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा। जानकारी के मुताबिक, सड़क मार्ग के बनने के बाद निर्माण कंपनी 5 साल तक रख रखाव करेगी। 

इतने दिन बाद होगा चालू


मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Access Control Green Field Link Expressway) के निर्माण प्रक्रिया को पूरा करने में 3 साल का समय लग सकता है यानी अगर, 2025 से प्रक्रिया आगे बढ़ती है तो 2028 या 29 में इसके खुलने के आसार रहेंगे। 


उत्तर प्रदेश में तैयार होगा एक्सप्रेसवे ग्रिड


Agra-Lucknow Expressway, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आपस में मिलकर एक एक्सप्रेसवे ग्रिड (expressway grid) तैयार कर रहे हैं। यह ग्रिड प्रदेश के किसी भी कोने तक यात्रा को तेज, सुरक्षित और निर्बाध बनाएगा।