Uttar Pradesh में 22 जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, एलाइनमेंट का काम हुआ पूरा
Expressway In UP : उत्तर प्रदेश में लगातार नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। अब यहां पर एक और नया एक्सप्रेस से बनाया जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) यूपी के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के लिए एलाइनमेंट का काम भी पूरा हो गया है।
HR Breaking News - (New Expressway)। योगी सरकार राज्य में अब एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। बता दें कि यहां पर एक और नया एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। यह नया एक्सप्रेस वे यूपी (New Expressway in UP) के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। इसकी वजह से राज्य में नए-नए रोजगार के मौके बनेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी उछाल आएगा।
इस एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण-
गोरखपुर-शामली-पानीपत एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए हो रहा तीसरा सर्वे भी पूरा हो चुका है। अब 22 जिलों का एलाइनमेंट सर्वेक्षण अपने अंतिम चरण पर चल रहा है। तीनों सर्वे की अलग-अलग डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराया जाने वाला है। इसकी वजह से ये पता चल सकता है कि कितने पुल, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की जरूरत रहने वाली है। इनमें से एक को अंतिम रूप दिया जाएगा। अभी यह कार्य पूरा होने में तीन महीने का समय लग सकता है।
इसको मिली सर्वे की जिम्मेदारी-
गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस के सर्वे की जिम्मेदारी एनएचएआई, रायबरेली को दी गई थी हालांकि अब यह योजना अयोध्या को दे दी गई है। इसके अलावा, गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे पहले शामली तक बनने वाला था हालांकि बाद में इसे पानीपत तक विस्तार किया जाने वाला है। नए सिरे से एलाइनमेंट सर्वेक्षण के पूरा होने के बाद रूट का निर्धारण तय किया जाना है।
दो चरण में होगा निर्माण-
प्रस्ताव के अनुसार, इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो चरण में कराने की तैयारी हो रही है। इसके पहले चरण में पानीपत-शामली से पुवायां तक लगभग 450 किमी और दूसरे भाग में पुवायां से गोरखपुर के बीच करीब 300 किमी दूरी में निर्माण किया जाने वाला है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यूपी का पूर्वी और पश्चिमी हिस्सा सीधे जुड़ने वाला है। सात से आठ घंटे में गोरखपुर से शामली तक पहुंचा जाने वाला है।
नए सिरे से होगा निर्धारण-
पहले हुए दो सर्वे में गोरखपुर से बस्ती, गोंडा, सीतापुर रूट तय किया गया था हालांकि अब नए सिरे से इसका निर्धारण करने की तैयारी हो रही है। अब इस एक्सप्रेस-वे के नेपाल की सीमा से सटे जिलों से होकर लखनऊ, सीतापुर, बरेली और मेरठ होते हुए शामली तक जाने की संभावना लगाई जा रही है। एनएचएआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि एलाइनमेंट सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा होने वाला है। इसके बाद डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
एलाइनमेंट सर्वे होगा पूरा-
गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए गोरखपुर में भी एलाइनमेंट सर्वेक्षण किया जाने वाला है। इसके लिए कुल 50 गांवों से होकर सड़क के गुजरने की उम्मीद है। इसके लिए एनएचएआई ने जिला प्रशासन से भू-राजस्व अभिलेख की डिमांड की है।
इन जिलों से होगा कनेक्ट-
ये नया एक्सप्रेसवे पानीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर से कनेक्ट होने वाला है।