UP में 5 बड़े पुल के साथ तैयार होगा नया एक्सप्रेसवे, इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP Expressway : यूपी में एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को लेकर प्राधिकरण ने निर्माणी गतिविधियों की प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है। अब इसी बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि जल्द ही यूपी में अब 5 बड़े पुल के साथ एक नया एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। इस नए एक्सप्रेसवे ( UP Expressway Updates)के निर्माण से लोगों को सफर आसार हो सकेगा। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

 

HR Breaking News (UP Expressway) यूपी में अब नए एक्सप्रेसवे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। प्राधिकरण की ओर से यूपी के इस ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है।

 

यूपी के इस नए प्रोजेक्ट की कमान एनएचएआई के हाथों में सौपीं गई है।इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway )के निर्माण से वाहनों की आवाजाही को नई रफ्तार मिल सकेगी। आइए जानते हैं यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।

 


कहां से कहां तक बनेगा ये एक्सप्रेसवे 


दरअसल,  ये नया एक्सप्रेसवे (UP Expressway News)आगरा-मथुरा से बरेली तक जाने वाला है, इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बरेली से मथुरा-आगरा तक बनने वाले इस ग्रीन कॉरिडोर की लंबाई 228 किलोमीटर होने वााली है।

इस नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा किया जाना है। इसके पहले चरण में मथुरा से हाथर का काम पूरा किया जाएगा और दूसरे चरण में हाथरस से कासगंज और तीसरे चरण में कासगंज से बदायूं और चौथे चरण में बदायूं से बरेली का निर्माण किया जाएगा।

अब तक इतना हुआ इस प्रोजेक्ट को लेकर काम


जानकारी के मुताबिक इस कॉरिडोर (First phase of Expressway) के पहले चरण का तकरीबन 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है वहीं, इसके दूसरे चरण यानी हाथरस से कासगंज 57 KM का 30 प्रतिशत निर्माण पूरा किया जा चुका है। उसके बाद बाकी के काम को जल्दी कंपलिट करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) तैयारियों में जुटा हुआ है।

आधा रह जाएगा बरेली से मथुरा-आगरा का सफर


जैसे ही ये कॉरिडोर (Bareilly to Mathura-Agra Corridir)बनकर तैयार हो जाता है तो इसके बन जाने के बाद बरेली से मथुरा-आगरा तक का सफर आसानी से और सुविजनक तरीके से पूरा हो सकेगा।

अब इस कॉरिडोर के बनने से लोगों का 5 से 6 घंटे का सफर  ढाई घंटे का रह जाएगा। इसके साथ ही लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

एनएचाआई (NHAI)की ओर से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है। लागत की बात करें तो इसपरर 7700 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है।
 


ये 12 गावों हो जाएंगे मालामाल


सुत्रो के मुताबिक  यूपी के इस एक्सप्रेसवे (expressway of UP)पर कुल 20 फ्लाईओवर बनाए जांएगे। इसके साथ ही 26 अंडरपास, 5 बड़े पुल और 6 रेलवे ब्रिज का निर्माण भी किया जाना है।

जैसे ही ये एक्सप्रेसवे बन जाता है तो इससे आसपास के जिलों को बंपर फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट (UP Expressqway project)के निर्माण से बदायूं के 12 गांवों की लॉटरी लग जाएगी।

इन 12 गांवों में- चंदनगर, करतौली, कुतुबपुरथरा, वाकरपुर खंडहर, रहमा, डुमैरा, उझैली, रसूलपुर, ढकिया, मलिकपुर, मलगांव, घटपुरी, बिनावर का नाम शामिल हैं।

बता दें कि यहां की कुल 33.4310 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। जिसके लिए 60 करोड़ रुपये का मुआवजा लोगों को दिया जाएगा और इस जमीन के लिए लोगों को मुआवजा बंटने का काम शुरू कर दिया गया है।