UP में बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, इन गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए 995 करोड़ रुपये जारी
HR Breaking News (Link Expressway) यूपी में सड़कों की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नए-नए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही प्रदेश में एक ऐसा नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है, जिसके लिए शासन की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए 995 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway Updates) से जुड़े अपडेट के बारे में।
क्यो बनाया जा रहा ये लिंक एक्सप्रेसवे
जो लोग मेरठ से सीधे जेवर एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, उनके लिए इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) के निर्माण से गंगा एक्सप्रेसवे होते हुए जेवर एयरपोर्ट पहुंचना सरल हो जाएगा। शासन की ओर से बुलंदशहर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान इसलिए किया गया था ताकि गंगा एक्सप्रेसवे का जेवर एयरपोर्ट से जुड़ाव हो सकें। अब इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम किया जाना है।
कब शुरू होगा भूमि अधिग्रहण का काम
इस लिंक एक्सप्रेसवे की निर्माणी लागत (cost of link expressway) 1734 करोड़ के आस-पास आ सकती है, जिसमे से शासन की ओर से पहली किस्त के तौर पर 995 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। शासन की ओर से बुलंदशहर जिले को 995 करोड़ रुपये जारी करते हुए यह कहा गया है कि लिंक एक्सप्रेसवे के लिए शीघ्र भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होना चाहिए। शेष रकम करंट फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए दी गई है। शासन की ओर से मार्च-2026 तक भूमि अधिग्रहण का काम करने का कहा गया है। इस लिंक के निर्माण से मेरठ से वाया बुलंदशहर जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का आवागमन सुगम होगा।
औद्योगिक सेक्टरों को बसाने का प्लान
गंगा को यमुना से कनेक्ट करने वाला 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे नोएडा-ग्रेनो की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 10 से अधिक आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों को बसाने का प्लान है। यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UP Expressway Industrial Development Authority) की ओर से गंगा ओर यमूना के एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए 74.3 किलोमीटर लंबा ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।
जानिए क्या है एक्सप्रेसवे के रूट
यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे (New Expressway of UP) 56 गांवों की भूमि पर बनाया जाएगा। ये नया लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे पर 44.3 किलोमीटर से शुरू होगा यानी बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र से इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होगी और यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किलोमीटर के पास आकर यह कनेक्ट होगा यानी सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर यह एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (Expressway Updates) के निर्माण के लिए 16 गांवों के लगभग 740 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और भूमि अधिग्रहण पर लगभग 1246 करोड़ का खर्च आ सकता है।
लिंक एक्सप्रेसवे के पास बसेंगे से सेक्टर
यूपी का ये नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway Projects) यमुना सिटी के सेक्टर को आपस में कनेक्ट करेगा। इन सेक्टरों में 4, 4ए, 5, 5ए,10, 11, 21, 28, 33, 34 का नाम शामिल है। इसमे सेक्टर 5ए में जापानी सिटी, 4ए कोरियन, 11 फिनटेक और 21 फिल्म सिटी के लिए प्रपोजड किए गए हैं। वहीं, सेक्टर-5 शहर का प्राइम आवासीय सेक्टर प्रस्तावित किया गया है। सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर होंगे और 28 में सेमीकंडक्टर और मेडिकल डिवाइस पार्क को प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही 33 व 34 में अन्य सामान्य औद्योगिक गतिविधियों को प्रस्तावित किया गया है।
यूपीडा उठाएगा एक्सप्रेसवे का पूरा खर्च
यूपीडा की ओर से इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway Projects) का निर्माण किया जाएगा और गौतमबुद्धनगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांव की भूमि पर इस एक्सप्रेसवे का विकास किया जाएगा, जिसमे से 14 गांव खुर्जा तहसील के हैं और बाकी गांव बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसील के रहने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 4000 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। यूपीडा की ओर से जमीन खरीद से लेकर निर्माण तक का सारा खर्च उठाया जाएगा।
कार्गो के वाहनों की एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान
इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)के यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा तक का आवागमन बेहद सुगम होगा और इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज तक भी सीधी कनेक्टिविटी होगी। नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट होने पर गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता पहले से कहीं ज्यादा हो जाएगी। इसके साथ ही लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway Updates) का यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर से कनेक्शन होगा। इन सेक्टरों में 28, 29, 32, 33 शामिल होंगे। इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से कार्गो के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंच आसान होगी या इससे जुड़े रूट पर पहुंचना भी आसान होगा।
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे
बता दें कि औद्योगिक सेक्टर से इंटर कनेक्टिविटी (Inter-connectivity with industrial sector) के लिए यमुना सिटी में लिंक एक्सप्रेसवे के कुल 20 किलोमीटर में से 11 किलोमीटर का पार्ट नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) की तर्ज पर निर्मित किया जाएगा। इसके साथ ही कुल 130 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे पर 80 मीटर का कैरिज वे और दोनों तरफ सेक्टरों को कनेक्ट करने के लिए 25-25 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा। इसमे से 9 किलोमीटर का हिस्सा यमुना एक्सप्रेसवे के जैसे ही ऊंचाई पर निर्मित किया जाएगा। जहां चोला में रेलवे लाइन के साथ ही अन्य चीजों के चलते कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।