UP में 3 हजार करोड़ से बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, 11 स्टेशन का रूट फाइनल

UP Metro Updates :यूपी में नई मेट्रो लाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है  ताकि मेट्रो कनेक्टिविटी को ओर मजबूती मिल सके। यूपी की इस नई मेट्रो लाइन को में 3 हजार करोड़ की लागत से बिछाया जाने वाला है। इस नई मेट्रो लाइन(UP Metro Updates) के लिए 11 स्टेशन का रूट फाइनल किया जा चुका है। खबर में जानिए इस बारे में विस्तार से।
 

HR Breaking News (UP Metro) योगी सरकार अब यूपी में मेट्रो कनेक्टिविटी को नई दिशा देने के लिए लगातार इसका विस्तारिकरण कर रही है। अब जल्द ही यूपी के एक शहर में 3 हजार करोड़ की लागत से नई मेट्रो लाइन बिछाई जाने वाली है।

 

इस नई मेट्रो लाइन (UP New Metro Line) के रूट पर 11 स्टेशन को शामिल किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में नई मेट्रो लाइन कहां बिछाई जाने वाली है।

 

कहां से कहां तक बनेगी नई मेट्रो लाइन
 

दरअसल, ये नई मेट्रो लाइन (UP New metro line) नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क 5 तक जाने वाली है और इस मेट्रो रूट पर कुल 11 स्टेशन शामिल होंगे। ये रूट 15.5 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इस रूट (UP Metro Line route) को बनाने में तकरीबन 3 हजार करोड़ की लागत  आ सकती है। इस रूट पर मेट्रो के विस्तार से 10 लाख का सफर आसान हो सकेगा। यहां  ज्यादातर नौकरीपेशा लोग रहते हैं और उनको रोजाना मेट्रो में सफर करना पड़ता है।

कौन से होंगे मेट्रो स्टेशन


इस रेल लाइन (UP Metro Updates) में 11 स्टेशन शामिल होने वाले है,  इन स्टेशन में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो रूट पर नोएडा 61, 70, 122, 123 शामिल होंगे  और ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 4, इकोटेक-12, सेक्टर 2, वेस्ट 3, वेस्ट 10, वेस्ट 12 और नॉलेज पार्क 5 स्टेशन शामिल होने वाले हैं।

एक्वा लाइन का हिस्सा होगा ये नया मेट्रो


दरअसल, बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट का यह नया मेट्रो रूट (metro route of greater noida west) एक्वा लाइन का ही एक पार्ट होगा और यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट केा  आपस में कनेक्ट करेगा। इस नई मेट्रो लाइन के निर्माण से एक्सप्रेसवे और आसपास के हिस्सों में रहने वाले लाखों लोगों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन सुविधा का फायदा मिलन सकेगा ओर पहले इस रूट (Noida Metro Updates) पर 9 स्टेशन प्रस्तावित थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 कर दिया गया है।

लाखों निवासियों के लिए बनेगा राहत 


बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में तकरीबन 300 से ज्यादा सोसायटियां है, जहां रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। वैसे तो यहां लंबे समय से सार्वजनिक परिवहन की समस्या रही है। ऐसे में इस मेट्रो लाइन के विस्तार से यहां के लाखों निवासियों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आएगी।

बॉटिनल गार्डन तक बनेगी मेट्रो


केंद्र ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) के किनारे बसे लोगों के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर राहत भरा फैसला लिया है। इसके लिए सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) तक एक्वा लाइन के निर्माण की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। 

ये रूट 11 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इस रूट के लिए टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे का प्रोसेस शुरू हो चुका है और इस रूट पर कुल 8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन (Noida Metro Route) प्रस्तावित किए गए  हैं, जिनमें बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज प्रमूख इलाकों को शामिल किया गया हैं।

जैसे ही यह रूट बनता है तो इससे  एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बने आलिशान और संस्थागत इलाकों के लोगों को सुगम और तेज परिवहन की सुविधा का फायदा मिल सकेगा और  इस परियोजना के लिए कुल 500 करोड़ रुपये की लागत तैयार की गई है।