UP में नई मेट्रो का रूट हुआ फाइनल, यहां बनेंगे नए स्टेशन, लाखों लोगों को होगा लाभ

UP Metro : यूपी में लगातार नई नई मेट्रो लाइनों का निर्माण हो रहा है। अब यूपी में एक और नई मेट्रो लाइन को बिछाया जाने वाला है। इसके लिए सरकार ने रूट भी फाइनल कर लिये हैं। इन नए मेट्रो लाइनों (New Metro Station) का निर्माण होने की वजह लाखों लोगों को लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं कहां कहां पर इन नई मेट्रो लाइन का रूट बनने वाला है। 

 

HR Breaking News (Metro Line)। हाल ही में योगी सरकार ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अब यूपी में नई मेट्रो लाइन का निर्माण होने वाला है। इस नई मेट्रो लाइन (New Metro Line) के बनने की वजह से लाखों लोगों को लाभ होने वाला है।

 

 

ऐसे में ये जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि इस नई मेट्रो लाइन का रूट कहां से होकर गुजरने वाली है। खबर में जानते हैं कि इस नई मेट्रों लाइन का निर्माण होने की वजह से किन लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है।


 

यहां पर होगा नई मेट्रो लाइन का निर्माण


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट में यूपी की राजधानी में नए मेट्रो रूट का काम जल्द ही शुरू किये जाने को लेकर ऐलान किया गया है।

लखनऊ के चारबाग से वसंत कुंज तक नई मेट्रो लाइन (Lucknow Metro Station) बिछाई जाने वाली है। यह करीब 23 किलोमीटर की लाइन होने वाली है। वहीं इसका काम करीब 5 साल में पूरा होने वाला है।


12 स्टेशन का होगा निर्माण


लखनऊ में मेट्रो की नई लाइन बिछाने की मंजूरी के बाद इस पर काम को शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत चारबाग से वसंत कुंज (Charbagh to Vasant Kunj) के बीच 12 स्टेशन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही करीब 11 किलोमीटर का कॉरिडोर भी बनाया जाने वाला है।

वैसे तो ये लाइन 23 किलोमीटर की होने वाली है। हालांकि भविष्य में इसका 34 किलोमीटर विस्तार किए जाने की योजना (Metro Plan) बनाई जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि कैबिनेट के इस कदम से पुराने लखनऊ शहर को बहुत फायदा मिलने वाली है। इस योजना के तहत पुराना शहर भी राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों से सीधे कनेक्ट होने वाला है।


 

यहां से जुड़ेंगे सटेशन


कैबिनेट के अनुसार इस परियोजना पर करीब 5,801 करोड़ रुपये खर्च (Delhi Metro Station) किये जाने वाले हैं। इसके अलावा परियोजना के पूरे होने के बाद लखनऊ के कमर्शियल सेंटर सीधे मुख्य शहर से जुड़ जाने वाला है।

लखनऊ में अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज और चौक बड़े कमर्शियल सेंटर (Commercial Center in UP) हैं। नए मेट्रो नेटवर्क से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा भी जुड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि मेट्रो से जुड़ने के बाद इन इलाकों की सूरत भी बदल जाएगी।


 

इस रूट पर बताएं जाएंगे मेट्रो स्टेशन


लखनऊ मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (Metro Coridor in Delhi) पर 12 मेट्रो स्टेशन को बनाया जाने वाला है। यह कॉरिडोर लखनऊ मेट्रो के मौजूदा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होने वाला है।

चारबाग मेट्रो स्टेशन एक इंटरचेंज स्टेशन (Interchange Station) के रूप में काम करता है। जहां से यात्री दूसरे कॉरिडोर पर जाने के लिए मेट्रो बदल सकती है।


 

दूसरे कॉरिडोर के तहत रहेंगे ये स्टेशन


इसके अलावा दूसरे कॉरिडोर के स्टेशन (Metro Station) इस प्रकार रहने वाले हैं। इसमें चारबाग (भूमिगत), गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत), अमीनाबाद (भूमिगत), पांडेयगंज (भूमिगत), सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत), मेडिकल चौराहा (भूमिगत), चौक (भूमिगत), ठाकुरगंज, एलिवेटेड), बालागंज (Elevated Metro Station), सरफराजगंज (एलिवेटेड), मूसाबाग (एलिवेटेड), वसंत कुंज (एलिवेटेड) को शामिल किया गया है।