Schools के लिए नए आदेश जारी, हाइब्रिड मोड पर चलेगी क्लास

Schools - दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके तहत कुछ कक्षाओं की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी। यानी जहां संभव होगा, वहां छात्र ऑनलाइन (online) या स्कूल जाकर, दोनों विकल्पों में से किसी एक को चुन सकेंगे... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (Schools) दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी किया है। आदेश के तहत अब नर्सरी से 9वीं और 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (hybrid mode) में कराई जाएगी। इससे पहले प्रदूषण गंभीर होने पर GRAP-4 लागू किया गया था। अब कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने तुरंत प्रभाव से नर्सरी से नौवीं तक और 11वीं क्लास को को हाइब्रिड मोड में चलाने का फैसला लिया है।


 

सरकार के नए निर्देश जारी-

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू (GRAP-4 implemented in Delhi-NCR) होने के बाद DoE, NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अगले आदेश तक कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए हाइब्रिड मोड (Hybrid mode for classes 9th and 11th) में पढ़ाई कराएं। यानी जहां संभव हो, वहां फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

आदेश में यह भी कहा गया है कि जहां ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प (online study option) उपलब्ध है, वहां उसे चुनने का फैसला छात्रों और उनके अभिभावकों पर छोड़ा जाएगा। साथ ही सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह जानकारी तुरंत माता-पिता और अभिभावकों तक पहुंचाएं। इसके अलावा सभी DDE (जोन/जिला) अधिकारियों से भी कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करें, ताकि निर्देशों का सही तरीके से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

शनिवार को लागू हुए थे कड़े प्रतिबंध-

इससे पहले शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के खतरनाक रूप से ‘गंभीर+’ श्रेणी के करीब पहुंचने पर एक बार फिर कड़े प्रदूषण-रोधी प्रतिबंध लागू किए गए थे। हालात तेजी से बिगड़ते देख कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज-IV के उपाय दोबारा लागू करने का ऐलान किया था।

शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, महज चार घंटे में यह बढ़कर 428 तक पहुंच गया, जो ‘सीवियर+’ (450 से ऊपर) श्रेणी की दहलीज के बेहद करीब था।