MP में 3 जिलों में बिछाई जाएगी नई रेल लाइन, 3261 करोड़ का प्रोजेक्ट हुआ तैयार

New Railway Line :उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अब यहां पर एक और नई रेल लाइन को बिछाया जाने वाला है। ये नई रेल लाइन (New Railway Line in MP) 3 जिलों में बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार पर 3261 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में। 

 

HR Breaking News (New Railway Line) उत्तर प्रदेश में अब एक और नई रेल लाइन को बिछाया जाने वाला है। ये नई रेल लाइन 3 जिलों में बिछाई जाने वाली है। इस प्रोजेक्ट (Railway Line Project) को तैयार करने में सरकार पर 3261 करोड़ रुपये का बौझ आने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 


इंदौर से बुधनी तक बनेगी रेल लाइन 

 

इंदौर जिले के मांगलिया गांव से सीहोर जिले के बुधनी के बीच वर्तमान में यार्ड लाइन बिछाई जाने वाली है। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट रहने वाला है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। यह रेलवे प्रोजेक्ट मालवा अंचल के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

3261.82 करोड़ रुपये की आएगी लागत 

दरअसल, यह रेलवे लाइन इंदौर से बुधनी के बीच बिछने वाली रेलवे लाइन में ही आने वाली है, इसका बजट (New rail project budget) 3261.82  करोड़ रुपए हैं, माना जा रहा है कि इस पर अब तक  948.37 करोड़ रुपए तक का खर्चा हो चुका है, जबकि बाकि की प्रक्रिया पर भी तेजी से काम चल रहा है।


तीन जिले जुड़गी रोड 

इंदौर से बुधनी के बीच बिछने वाली इस रेलवे लाइन से मध्य प्रदेश के तीन जिलों की कनेक्टिविटी और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है। सीहोर, देवास और इंदौर जिला आपस में रेलवे (Railway New Project) के जरिए और जुड़ जाएंगे, इसमें इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पपरिया, इटारसी और नर्मदापुरम जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से सीधा कनेक्ट हो जाएगा।


कस्बों तक पहुंचेगी रेल लाइन 

इसके अलावा इस रेल लाइन के बिछने से मध्य प्रदेश के मालवा में कई छोटे कस्बों से भी रेलवे लाइन गुजरने वाली है। इसमें सीहोर जिले के भैरूंदा, खातेगांव और कन्नौद जैसे कस्बों तक भी रेलवे लाइन (railway line) सीधी जुड़ने वाली है। इसका फायदा स्थानीय लोगों को होने वाला है।


ट्रेनों ने पकड़ी रफ्तार 

इसके अलावा इंदौर से बुधनी के बीच बिछने वाली रेलवे लाइन (railway line in Indore) से इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, जबकि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी इस रेलवे लाइन का फायदा होने वाला है। ऐसे में व्यापार और आना जाना भी आसान होगा।

तेजी से होगा काम 

रेलवे इस प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य कर रही है। हालांकि सीहोर और देवास जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में देरी हो रही है, हालांकि रेलवे (Indian Railway) इस दिशा में भी काम करने में जुट गई है। इस प्रोजेक्ट के समर्थन में रेलवे तेजी से काम में जुटा है।