UP में बिछेगी नई रेलवे लाइन, 15 किलोमीटर का रूट फाइनल

UP News :भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। ट्रेन में हर दिन लाखों यात्री ट्रेवल करते हैं और अब इसी बीच यूपी में नई रेलवे लाइन के विस्तार को लेकर यूपी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। अब जल्द ही यूपी में नई रेलवे लाइन (UP Railway Line ) का निर्माण किया जाना है, जिसका 15 किलोमीटर का रूट फाइनल किया गया है। इसके विस्तार से इंजन बदलने का समय बचने के साथ ही यात्रियों की दूरी भी कम होगी।

 

HR Breaking News : (UP News) सड़क नेटवर्क को नई दिशा देने के साथ ही यूपी में अब नई रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इस नई रेलवे लाइन के लिए 15 किलोमीटर का रूट फाइनल किया गया है।

 

 

इस नई रेल लाइन (UP New railway line) विस्तार से यात्रियों के अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने की दूरी भी कम होगी। खबर में जानिए इस रेलवे लाइन के बारे में।

फाइनल सर्वे के लिए तैयार हुआ इतना बजट


दरअसल,बता दें कि पूर्वोत्तर रेल के खुरहट-पिपरीडीह (Khurhat-Pipridih of North Eastern Railway) यानी मऊ बाईपास के मध्य 15 किमी. रेल लाइन बिछाने की परियोजना को लेकर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

जैसे ही यह प्रोजेक्ट जमीन पर उतरता है तो इससे वाराणसी से आजमगढ़ का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा होगा यानी की पैसेंजर ट्रेन में दो घंटे लगेंगे और एक्सप्रेस ढाई घंटे में पहुंचा देगी। ट्रेनों को रफ्तार देने वाली परियोजना में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने फाइनल सर्वे के लिए 30 लाख रुपये का बजट तैयार किया है।

कम समय में पूरा होगा सफर


अभी वर्तमान में वाराणसी सिटी (Varanasi News,) से आजमगढ़ की रेल मार्ग दूरी 136 किमी. है। ट्रेन वाराणसी सिटी से चलकर औड़िहार जंक्शन, मऊ, खुरहट, मोहम्मदाबाद होते हुए आजमगढ़ तक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है।

इस रास्ते की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि मऊ से ट्रेन यू-टर्न होकर आजमगढ़ पहुंचती है, आजमगढ़ तक पहुंचने के लिए इंजन बदलना पड़ता है। अब मऊ बाईपास योजना में मऊ जंक्शन से 11 किमी. पूर्व पिपरीडीह से खुरहट स्टेशन (East Pipridih to Khurhat Station) के मघ्य 15 किमी. नई रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा।

जिससे ट्रेन बिना इंजन बदले पिपरीडीह, खुरहट स्टेशन होते हुए आजमगढ़ तक पहुचंगी। परियोजना अगर दूरी घटाती है तो इंजन बदलने में लगने वाला समय की बचत होगी जो परिचालन में एक घंटे का अंतर देगी।

एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का किराया 


अभी फिलहाल तो वाराणसी-आजमगढ़ रेल मार्ग (Varanasi-Azamgarh Railway Route)को लोग सुटेबल नहीं समझते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेनें यात्रियों को पहुंचाने में चार घंटे लेती है। एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का कम किराया यात्रियों को समझ नहीं आता है, जबकि रोडवेज बसें तीन घंटे में पहुंचाकर यात्रियों को अपनी ओर अट्रेक्ट कर रही हैं।

रेल लाइन से कितना रह जाएगा सफर


इस रेल लाइन (UP New Rail Line )के विस्तार से 11 वाराणसी-आजमगढ़ की दूरी किमी. घट जाएगी और  लगभग 125 किमी. दूरी एक्सप्रेस ट्रेन (express train)दो घंटे में पूरी कर सकेगी और 127 किमी. की दूरी पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे में पूरी करेगी। इससे यात्रियों का सफर कम समय में सुगम तरीके से पूरा हो सकेगा।


वहीं सड़क परिवहन (Road Transport) यहां 179 रुपये में बसें तीन घंटे में पहुंचाती है और 225 रुपये में जनरथ ढाई घंटे में पहुंचाती है।