UP में 52 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, मिलेगा तगड़ा मुआवजा
UP News : यूपी शहर अब रेल लाइन की मजबूती के लिए नई रेल लाइन परियोजना पर काम कर रहा है। अब जल्द ही यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इस नई रेलवे लाइन को बिछाने के लिए 52 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस नई रेलवे लाइन (new railway line) को बिछाने के लिए जमीन के अधिग्रहण के लिए किसानों को तगड़ा मुआवजा दिया जाएगा।
HR Breaking News (UP News) यूपी में अब रेलवे लाइन को मजबूती देने की दिशा में काम किया जा रहा है। अब इस समय में यूपी में नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) के लिए किसानो को तगड़ा मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि ये रेलवे लाइन कितना लंबा होगा और कहां से कहां तक बनाया जाएगा।
महाराजगंज के लोगों को होगा लाभ
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले वालों के लिए बढ़िया खबर है। रेलवे विभाग इस प्रोजेक्ट (Railway Department Project) को तय समयसीमा में कंप्लिट करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले चरण की सफलता के बाद अब बचे हुए गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे कार्य गति पकड़ चुका है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर महराजगंज जिले को नई रेल सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
किन किसानो को मिलेगा मुआवजा
वैसे तो अब तक प्रभावित किसानों को 3,68,78,14,775 रुपये का मुआवजा दे दिया गया है। इसके पहले चरण में 29 गांवों में अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में नौ गांवों के किसानों को मुआवजा (compensation to farmers) अभी दिया जा रहा है। सिसवा अमहवा जैसे गांवों को 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
किन गांवों से होकर गुजरेगी ये रेल लाइन
जानकारी के लिए बता दें कि यह रेल लाइन (UP New train line) जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। इन जिलों में जोगिया, सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, घुघुली खुर्द, धरमपुर, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग और सिधवारी जैसे कई गांव का नाम शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से हो रहा है।
जानिए कहां से कहां तक बिछेगी ये रेल लाइन
वैसे तो इस प्रोजेक्ट (UP New Railway Project) के तहत घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर तक नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। रेलवे और भूमि अधिग्रहण विभाग की संयुक्त पहल से दूसरे चरण में अधिग्रहण का सर्वे के काम की शुरुआत हो गई है। इस लाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है।
किसानों की होगी मौज
इस प्रोजेक्ट से जो किसान प्रभावित हुए है, उन्हें उचित मुआवजा मिलने के साथ ही आधुनिक तकनीक से जुड़े सर्वे की पूरी जानकारी भी दी जा रही है। जैसे ही ये प्रोजेक्ट पूरा होता है तो यह रेल लाइन (UP New Rail line) जिले को पूर्वी यूपी के अन्य हिस्सों को नई मजबूती देगी।