Haryana के इन दो जिलों में बनेगी नई रेलवे लाइन की सौगात, जमीन के रेट में आएगी तूफानी तेजी
Haryana New Railway Line : हरियाणा को सड़क और रेलवे कनेक्टिविटी के मामले में मजबूत करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब राज्य में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने के लिए सरकार ने नई रेलवे लाइन बनाने की घोषणा की है। इस रेलवे लाइन (New Railway Line) के बनने से कई शहरों को कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ जमीन के रेट में भी तगड़ा उछाल आएगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं किस रूट पर नई रेलवे लाइन बिनाई जाएगी।
HR Breaking News - (New Railway Line in Haryana)। हरियाणा तेजी से फल-फूल रहा है। राज्य में लगातार हो रहे डेवलपमेंट कार्य के चलते देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां पर निवेश कर रही है। हरियाणा में नए उद्योग स्थापित होने से विकास को नई दिशा मिली है। रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। अब राज्य में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नई रेलवे लाइन बनाई जा रही है।
नई रेलवे लाइन की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी -
हरियाणा के जीटी रोड (GT Road) बेल्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज है। हाल ही में केंद्र सरकार ने कैथल और अंबाला के बीच सीधी ई रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद नवीन जिंदल के अनुरोध पर दी है। वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत, कुरुक्षेत्र में रेलवे बाईपास के जरिए एक नई लाइन (New Railway Line Latest News) बनाई जाएगी। इस रेलवे लाइन के बनने से दोनों जिलों के बीच सफर आसान और पहले से कहीं तेज हो जाएगा। इससे लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा।
नए रेलवे स्टेशन का किया जाएगा निर्माण -
हरियाणा में बनने वाली नई रेलवे लाइन के साथ एक नए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन (New Kurukshetra Railway Station) का भी निर्माण किया जाएगा। यह स्टेशन ज्योतिसर गांव के पास बनाने का प्लान तैयार किया गया है। सांसद नवीन जिंदल ने प्रस्तावित नक्शा रेल मंत्री को सौंप दिया है। नया रेलवे स्टेशन और बाईपास लाइन यात्रियों को सीधी और तेज रेल यात्रा की सुविधा देगा। इससे समय की बचत होगी।
सफर होगा आसान और तेज -
नई रेलवे लाइन एक तरह से रेल रिंग रोड (Rail Ring Road) का काम करेगी। इसके बनने से कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ट्रेनों को इंजन रिवर्स करने की समस्या खत्म हो जाएगी। अभी, अंबाला से कैथल होते हुए नरवाना जाने वाली ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर दिशा बदलनी पड़ती है, जिससे काफी टाइम बर्बाद होता है। ऐसे में नई रेलवे लाइन के बनने से यात्रियों का काफी समय भी बचेगा।
नई रेलवे लाइन के बनने से दूर होगी यह समस्या -
अभी, रेलवे अंबाला और नरवाना के बीच कैथल होते हुए सिर्फ 2 ट्रेनें चलाई जा रही है। इनमें रायपुर हरियाणा-अंब अंदौरा ट्रेन और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं। इन दोनों ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स करना पड़ता है, जिस वजह से ये ट्रेनें अक्सर 30 से 50 मिनट लेट हो जाती हैं। नई रेलवे लाइन इस समस्या को दूर करेगी। नई बाईपास रेलवे लाइन (New Bypass Railway Line) बनने के बाद, यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी और ट्रेनें समय पर चल पाएंगी। अंबाला से नरवाना होते हुए राजस्थान और हिसार जाने वाली ट्रेनों के संचालन का विस्तार करने की संभावना भी बढ़ेगी।
जल्द तैयार की जाएगी DPR -
रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम अप्रैल तक शुरू करने का अनुमान है। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद, प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी के आधार पर एक DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। इसके बाद, निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
जमीन के रेट में आएगी तूफानी तेजी -
नई रेलवे लाइन (New Railway Line) के बनने से हरियाणा के इन दो जिलों के साथ-साथ कई शहरों की तस्वीर बदलने वाली है। नई रेलवे लाइन कैथल से अंबाला के बीच बनाई जा रही है, जिससे इन जिलों में प्रॉपर्टी के रेट (Property Rate) तेजी से बढ़ेंगे। इस रेलवे प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला के यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि GT रोड बेल्ट के औद्योगिक और कमर्शियल विकास को भी नई रफ्तार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा के रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।