Indian Currency : मार्च में लॉन्च होगा 500 रूपए का नया नोट, महात्मा गाँधी की जगह लगाई गयी इनकी तस्वीर 

indian money : सरकार ने साल 2023 में मई महीने में 2000 के गुलाबी नोटों को बंद कर दिया था और उन्हें बदलवाने के लिए लोग लम्बी लाइनों में लगी थे . फरवरी के महीने के खत्म होने वाला है और कल से मार्च का महीना शुरू हो जायेगा और इस महीने में RBI एक बार फिर से 500 रुपये के नोट को बंद करके नए नोट जारी करने जा रहे है जिनसे महात्मा गाँधी की फोटो गायब होगी और इनकी फोटो नए 500 रूपए के नोट पर छपेगी | 500 रुपए के नए नोट की फोटो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है . RBI ने क्यों लिया ऐसा फैसला, और क्या है इसकी सच्चाई, आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं 
 

HR Breaking News, New Delhi : कल से मार्च का महीना शुरू हो जायेगा और इस महीने एक बार फिर से देश वासियों को नोट बंदी का सामना करना पद सकता है . जनवरी में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के साथ ये news काफी वायरल हो गयी थी की अब सरकार 500 रुपए के नोट (500 rupee note) को बंद करके नया नोट जारी करने जा रही है जिसपर महात्मा गाँधी की जगह भगवन राम की फोटो होगी और लाल किले की जगह राम मंदिर की फोटो होगी |  ऐसे में सवाल उठता है की क्या आरबीआई (reserve bank of india) भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है? 

कल से बंद हो जायेगा Fastag , इस तरीके से कटेगा Toll Tax

महात्मा गांधी की जगह श्रीराम की है तस्वीर
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपये के नोट को देखें तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है और नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है. सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है. 

आरबीआई जारी कर रहा नए नोट? 
इस नोट के वायरल (viral news) होते ही लोगों की अंदर इस नोट को लेकर जिज्ञासा बढ़ गयी और लोगों ने RBI से सवाल करना शुरू कर दिया और इसको क्लियर करते हुए Reserve bank of india ने सामने आकर बताया है की भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है. बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है. आरबीआई (Reserve bank of india) ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है | RBI ने यह  भी बताया है की लोग ऐसी खबरों पर विश्वास न करें जब तक कोई खबर RBI आधिकारिक रूप पर जारी नहीं करता 

7th Pay Commission: अप्रैल से बदल जायेगा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) का फार्मूला, इस तरीके से कैलकुलेट होगा महंगाई भत्ता

आरबीआई पहले भी कर चुका है खंडन
ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi news) की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है. जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.