Delhi Metro के नए भूमिगत खंड को मिली मंजूरी, राजीव चौक तक भीड़ होगी कम

Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में बड़ा विस्तार होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने मैजेंटा लाइन के इस मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक नए भूमिगत खंड (underground section) को मंजूरी दे दी है। इसके शुरू होने से सेंट्रल दिल्ली को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मैजेंटा लाइन जल्द ही पिंक लाइन को पीछे छोड़ते हुए राजधानी की सबसे लंबी मेट्रो कॉरिडोर बन जाएगी। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किलोमीटर लंबे नए भूमिगत खंड को मंजूरी दी है।

 

 

इसके बाद मैजेंटा लाइन की कुल लंबाई बढ़कर 76.6 किलोमीटर हो जाएगी। लंबाई के साथ-साथ स्टेशनों और भूमिगत सेक्शन के लिहाज से भी यह लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे अहम कड़ी बन जाएगी।

फिलहाल मजलिस पार्क से शिव विहार (Majlis Park to Shiv Vihar) तक चलने वाली पिंक लाइन 59.2 किलोमीटर की लंबाई के साथ दिल्ली मेट्रो (delhi metro) की सबसे लंबी लाइन है। फेज-4 विस्तार के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर खंड के शुरू होने के बाद इसकी कुल लंबाई करीब 72 किलोमीटर हो जाएगी। इसके बावजूद मैजेंटा लाइन (magenta line) इससे आगे निकलते हुए 56 स्टेशनों के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन बन जाएगी।

रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (Ramakrishna Ashram Marg to Indraprastha) तक प्रस्तावित यह नया खंड पूरी तरह भूमिगत होगा, जिसमें कुल नौ स्टेशन बनाए जाएंगे। यह विस्तार मौजूदा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन-बॉटेनिकल गार्डन (39.2 किमी) और निर्माणाधीन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन-रामकृष्ण आश्रम मार्ग (27.4 किमी) खंड को आगे बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ तक जोड़ेगा। इससे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र सीधे मेट्रो नेटवर्क (metro network) से जुड़ेगा और राजधानी के प्रशासनिक, न्यायिक व सांस्कृतिक केंद्रों तक पहुंच और आसान हो जाएगी।

नई लाइन से राजीव चौक स्टेशन को मिलेगी बड़ी राहत-
नया खंड कई प्रमुख मेट्रो लाइनों से इंटरचेंज की सुविधा देगा। सेंट्रल सचिवालय पर येलो और वायलेट लाइन, शिवाजी स्टेडियम पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line at Shivaji Stadium) और इंद्रप्रस्थ पर ब्लू लाइन से सीधा कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा राजीव चौक और शिवाजी स्टेडियम के बीच एक समर्पित सबवे प्रस्तावित है, जिससे एयरपोर्ट लाइन से आने वाले यात्री सीधे कनॉट प्लेस पहुंच सकेंगे और राजीव चौक स्टेशन (Rajeev Chowk Station) पर भीड़ का दबाव कम होगा।

इस विस्तार में रामकृष्ण आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सचिवालय, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट (India Gate), वॉर मेमोरियल-हाईकोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ जैसे प्रमुख स्टेशन बनाए जाएंगे।

फेज-4 में 112.4 किमी लंबे छह नए मेट्रो कॉरिडोर पर तेजी से काम जारी-
भूमिगत नेटवर्क के मामले में भी मैजेंटा लाइन नया रिकॉर्ड बनाएगी। अभी येलो लाइन पर सबसे ज्यादा 20 भूमिगत स्टेशन हैं, लेकिन फेज-5ए पूरा होने के बाद मैजेंटा लाइन पर कुल 31 अंडरग्राउंड स्टेशन हो जाएंगे। इसे दिल्ली मेट्रो की तकनीकी और इंजीनियरिंग क्षमता में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। वहीं, फेज-4 विस्तार के तहत कुल 112.4 किलोमीटर लंबे छह नए कॉरिडोर (new corridor) और 94 नए स्टेशनों के निर्माण की योजना है।

इनमें से मजलिस पार्क-मौजपुर, रामकृष्ण आश्रम मार्ग-जनकपुरी वेस्ट और एरोसिटी-तुगलकाबाद (नई गोल्डन लाइन) कॉरिडोर के इस साल आम जनता के लिए खुलने की संभावना है। वहीं, इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ, रिठाला-नरेला-कुंडली (Rithala-Narela-Kundli) और साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर जैसे अन्य विस्तारों को भी मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर मेट्रो की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।