NHAI बनाएगा दो नए फोरलेन रोड, 7418 करोड़ रुपये किए जाएंग खर्च

Road Projects :देशभर में वाहनचालको के लिए नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब इसी वाहनचालको के लिए आवागमन को आसान बनाने और उनकी सुविधा के लिए केंद्रीय सरकार ने दो नई फोरलेन सड़कों के प्रोजेक्ट को लेकर मंजूरी दे दी है। इन सड़कों के निर्माण से वाहन चालकों को आना जाना सुगम हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि इन दो नई फोरलेन सड़कों का निर्माण कहां किया जाना है। 
 

HR Breaking News (Raod Projects) केंद्र सरकार की ओर से पर्यटकों और वाहनचालको के लिए आवागमन की सुविधा के लिए मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय सरकार की ओर से राज्य में दो नई फोरलेन सड़कों को लेकर मंजूरी दे दी गई है।

 

 

NHAI (NHAI Road Projects) की ओर से दो नए फोरलेन रोड को लेकर प्लान तैयार किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 7418 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। आइए जानते हैं कि ये दो नए फोरलेन सड़कें कहां बनाई जानी है। 

कहां से कहां  तक बनेगी ये सड़कें


इन नई सड़कों के निर्माण से जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir news) के लोगों और पर्यटकों को राहत मिलेगी। इससे सफर आसान आसान तो होगा ही और साथ ही पर्यटन और सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसकी पहली परियोजना (four lane road projects) में सांबा से उधमपुर तक 43 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाने को लेकर तय किया गया है, जिसमे तकरीबन 7418 करोड़ रुपये खर्च आ सकते हैं और इसे तीन साल में पूरा करने का मकसद रखा गया है।

इतना घट जाएगा समय
 

जैसे ही इस सड़क  (Road Projects)का निर्माण होता है तो इस इस सड़क के बनने से पठानकोट से उधमपुर तक लगने वाला समय कम हो जाएगा। अभी फिलहाल इस रास्ते में 4-5 घंटे का वक्त लगता हैं, लेकिन इस सड़क के निर्माण से यह दूरी महज 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

अब इस नए रास्ते  से श्रीनगर की तरफ जाने वालों को जम्मू की ओर घूमकर नहीं जाना होगा, जिससे पर्यटन को गति मिलेगी। बता दें कि यह सड़क भारतमाला परियोजना के तहत बनाई जा रही है।

क्या है दूसरी परियोजना


वहीं, दूसरी बड़ी परियोजना (New Road Projects) की बात करें तो इसमे कठुआ से डोडा तक फोरलेन सड़क (four lane road) बनाने का प्लान तैयार किया गया  है। यह नई सड़क कठुआ-बसोहली-बनी-भद्रवाह होते हुए डोडा तक पहुंचेगी और इसमे कुल खर्च लगभग 28,679 करोड़ रुपये आ सकता है।

बता दें कि यह सड़क लखनपुर से शुरू होगी और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (National Highway-44) से सीधे तौर पर जुड़ेगी। अभी फिलहाल यह सड़क राज्य हाईवे के तौर पर काम कर रही है, लेकिन जैसे  ही फोरलेन सड़कनें बनती है तो इससे इसकी हालत और सुविधा दोनों बेहतर हो सकेगी।

प्रोजेक्ट की लागत 


इसके साथ ही एक ओर प्रोजेक्ट के तहत भद्रवाह से हिमाचल प्रदेश के चंबा तक 130 किलोमीटर लंबी डबललेन सड़क का भी निर्माण किया जाना है। इस प्रोजेक्ट की लागत 6913 करोड़ रुपये आ सकती है और इसका निर्माण एनएचएआई (National Highways Authority of India) की ओर से किया जाएगा।

जल्द होगा प्रोजेक्ट को लेकर काम शुरू


एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी सड़कों की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed project report) तैयार हो चुकी है और इसके बजट को लेकर मंजूरी भी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार ने कोई आपत्ति नहीं जताई है।

इस वजह से जल्द ही इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। जैसे ही ये सड़कें (Central Governement Road Projects) तैयार हो जाती है तो इससे जम्मू-कश्मीर में लोगों का सफर तेज़, सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा और साथ ही, सेना और सुरक्षा बलों की मूवमेंट में आसानी होगी।