NHAI : नेशनल हाईवे के किनारे नहीं बेच सकेंगे जमीन, अधिसूचना हुई जारी
New expressways : देशभर में लगातार नए नए एक्सप्रेसवे और नेश्नल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इससे परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे और नेश्नल हाईवे के किनारे लगती जमीनों के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। अगर आप भी कोई ऐसी जगह जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, जहां से नया एक्सप्रेसवे निकलना है तो ये खबर आपके लिए अहम है। हाल ही में एक अधिसूचना जारी की गई है कि जिसके तहत यहां जमीन की खरीद फोख्त नहीं की जा सकेगी।
HR Breaking News (National Highway)। नेशनल हाईवे के किनारे जमीन खरीदने या फिर बेचने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, कलेक्टर ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि अब इस नेशनल हाईवे के किनारे जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है।
रायपुर से सारंगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130B) के फोरलेन निर्माण करने के लिए बलौदाबाजार जिले से गुजरने वाली सड़क के दोनों तरफ की गावों की जमीन पर अब खरीदी-फरोख्त (Restrictions on sale and purchase of land), बंटवारा और नामांतरण जैसी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। बलौदाबाजार कलेक्टर ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है।
प्रशासनिक आदेश के तहत बलौदाबाजार जिले के पलारी राजस्व अनुविभाग, बलौदाबाजार राजस्व अनुविभाग और कसडोल राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले गांवों की जमीन रजिस्ट्रियों पर प्रतिबंध लगया गया है। इसका उद्देश्य फोरलेन सड़क का निर्माण करने के लिए प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को सुचारू बनाना है।
फोरलेन बनने से मिलेगा यह फायदा -
फिलहाल रायपुर-बलौदाबाजार (Raipur-Balodabazar Road) सड़क 2 लेन है, जिसपर इस समय ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। इस सड़क को आसपास कई बड़े सीमेंट उद्योग और अन्य औद्योगिक गतिविधियां के लिए उपयोग किया जाता हैं। अब सरकार ने इस सड़क को फोरलेन (Raipur-Balodabazar Road Fourlane) बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इसके फोरलेन बनने के बाद न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि औद्योगिक परिवहन में सुविधा होगी। वहीं, दो लेन सड़क के फोरलेन बनने से दुर्घटनाएं भी काफी कम हो जाएगी।
फोरलेन सड़क बनने में आएगी 1494 करोड़ रुपये की लागत -
केंद्रीय सड़क परिवहन (Central Road Transport) और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transport) ने रायपुर से बलौदाबाजार तक इस दो लेन सड़क को फोरलेन बनाने के लिए कुल 1494 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है।
दो चरणों में किया जाएगा फोरलेन सड़क का निर्माण -
रायपुर से बलौदाबाजार (Raipur to Balodabazar) वाली दो लेन सड़क को फोरलेन बनाने के लिए दो चरणों में काम पूरा किया जाएगा। पहला चरण में रायपुर विधानसभा क्षेत्र से बलौदाबाजार तक 53.1 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इसके निर्माण में 844 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में 53.1 किलोमीटर की सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए 650 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की गई है।