Nitin Gadkari : वाहन चालकों के लिए आई बड़ी खबर, अब नहीं देना होगा कोई टोल,  6 महीने में हट जाएंगे टोल बूथ

आज नितिन गडकरी ने ये एलान कर दिया है के अगले 6 महीनों में देश भर से टोल बूथ हटा दिए जांयेंगे जिससे कार चालकों को कोई भी टोल नहीं देना पड़ेगा।  आइये जानते हैं पूरी खबर 

 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप भी हाइवे पर अपनी कार से सफर करते हैं तो टोल प्‍लाजा पर लगने वाला समय आपको अच्‍छा नहीं लगता होगा. सरकार की तरफ से लगातार टोल प्‍लाजा पर लगने वाले औसत समय को कम करने की कोश‍िश की जा रही है. इसी क्रम में देश में हाइवे पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम समेत अन्य तकनीक पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी दी.

Latest Photos : इतना छोटा टॉप पहनकर Namrata malla ने मटकायी कमरिया, डांस देख फैंस हुए दीवाने

राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना मकसद
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है. अगले दो से तीन साल में यह बढ़कर 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'सरकार देश में राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए जीपीएस बेस्‍ड टोल स‍िस्‍टम जैसी तकनीक लाने पर विचार कर रही है. हम छह महीने में नई तकनी लेकर आएंगे.'

Gold-Silver Price : आल टाइम हाई से चांदी हुई 11000 रूपए सस्ती, बिक्री के तोड़ दिए सारे रिकार्ड्स

टेस्‍ट‍िंग मोड पर काम चल रहा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्‍शन करने के लिए ऑटोमेट‍िक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय 8 मिनट था. 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग आने के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया है.

Breaking News : राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म, इतने साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव