Noida और दिल्ली मेट्रो का होगा जुड़ाव, 40 करोड़ रुपये की आई लागत

Noida Metro : दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब जल्द ही दिल्ली और नोएडा मेट्रो का सीधा जुड़ाव होने वाला है। अब मेट्रो की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ये तैयारी चल रही है। इस प्रोजेक्ट (Noida Metro Project) में 40 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

HR Breaking News - (Noida Metro) नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC Updates) ने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब NMRC के एक प्लान के तहत नोएडा और दिल्ली मेट्रो का सीधा जुड़ाव होने वाला है और इसको कनेक्ट करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि इसके लिए क्या प्लान तैयार किया गया है।

 

 

आम जनता के लिए खुल गया एयर-कंडीशन्ड स्काईवॉक 


दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Delhi Metro's Blue Line) और नोएडा की एक्वा लाइन को कनेक्ट करने वाला बहुप्रतीक्षित एयर-कंडीशन्ड स्काईवॉक आम जनता के लिए खुल गया । यह 420 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा स्काईवॉक दोनों मेट्रो लाइनों को जोड़ने के साथ ही यात्रियों को एक टिकट पर दोनों नेटवर्क में सफर करने की सर्विस भी मिलेगी।

 

 

समय और पैसे की बचत


अब ब्लू लाइन और एक्वा लाइन के बीच जो यात्री सफर करते हैं, उनको स्टेशन से बाहर निकलकर, अस्थायी रास्तों या ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता था। इससे यात्रियों के जेब पर भी भारी असर पड़ता था। लेकिन अब यह स्काईवॉक, जिसमें मूविंग वॉकवे (moving walkway) और लिफ्ट की सर्विस है, इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सस्ता सफर का फायदा मिलेगा। NMRC के कार्यकारी का कहना है कि इस स्काईवॉक में 0.5 मीटर प्रति सेकंड की गति से चलने वाला ट्रैवलेटर लगाया गया है, जो यात्रियों को दोनों लाइनों के बीच आवागमन आसान होगा।

इतनी आएगी लागत 


बता दें कि इस स्काईवॉक (skywalk kya hai) को बनाने का काम मार्च 2023 में शुरू किया गया था और इस पर तकरीबन 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं। पहले यह स्काईवॉक 300 मीटर लंबे टिन शेड वाले रास्ते को तोड़कर निर्माण किया गया है। हालांकि, प्रोजेक्ट में कई बार देरी हो गई, क्योंकि शुरु में इसे सिंगल पिलर पर डिजाइन किया गया था, लेकिन इसके बाद में इसे दो पिलरों पर निर्माण करने का फैसला लिया गया। NMRC के अधिकारियों के अनुसार, अब काम लगभग पूरा हो चुका है और इसकी आखिरी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

किया जाएगा यात्रियों की शिकायतों का समाधान


दिल्ली से नोएडा या ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तक सफर करने वाले लोगो को अक्सर दोनों मेट्रो लाइनों के बीच असुविधा होती है, जिसकी वो शिकायत करते थे। सेक्टर 121 के कॉलेज छात्र ने कहा कि  दिल्ली से नोएडा के पुराने इलाकों तक मेट्रो से सफर आसान ओर सुगम होगा, लेकिन अगर आपको ब्लू लाइन से एक्वा लाइन में बदलना हो, तो इसके लिए आपको सेक्टर 52 से सेक्टर 51 तक जाने में लगने वाला समय और मेहनत दोनों खाता है।' यह स्काईवॉक (skywalk) अब इस परेशानी को दूर कर देगा।

स्काईवॉक यात्रियों को मिलेगा अलग एक्सपीरियंस


NMRC के कार्यकारी निदेशक का कहना है कि हमारी कोशिश है कि यह स्काईवॉक यात्रियों को एक शानदार एक्सपीरियंस मिल सकें। ये 2 अक्टूबर से यह जनता के लिए खुल गया है। यह स्काईवॉक मेट्रो नेटवर्क को एकसूत्र में पिरोने के साथ ही नोएडा (NMRC  updates) और दिल्ली के बीच सफर को आरामदायक बना देगा।