Noida और ग्रेटर नोयडा वालों को अब जाम से मिलेगा छुटकारा, 4 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड
noida elevated road : नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों ही तेजी से बढ़ते हुए औद्योगिक क्षेत्र हैं। इन दोनों ही क्षेत्रों में लॉजिस्टिक वाहनों की आवाजाही काफी रहती है। ऐसे में यहां पर ट्रैफिक का लंबा जाम लग जाता है, लेकिन अब सरकार ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब चार हजार करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड बनने जा रही है।
HR Breaking News - (noida new elevated road)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा दौनों ही तेजी से विकसित होते हुए क्षेत्र हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देश की बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने उद्योग स्थापित कर रखे हैं।
ऐसे में यहां पर लॉजिस्टिक वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिसके चलते शहरों में लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब हजारों लोगों को इस ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल, हाल ही में सरकार नोएडा में नया एलिवेटेड रोड (noida new elevated road) बनाने जा रही है।
यहां बनाई जाएगी नई एलिवेटेड रोड -
बता दें कि सरकार नोएडा में यमुना पुश्ता पर छह लेन की नई एलिवेटेड रोड (Noida Yamuna Pushta Elevated) बनाने का प्लान तैयार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार एलिवेटेड रोड परियोजना जल्द ही शुरू होने वाली है।
दरअसल, एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना का प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सरकार को भेजा दिया है। यह एलिवेटेड रोड नोएडा के सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से शुरू होगा और सेक्टर-150 तक बनाई जाएगी। यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना के लिए PWD ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से एनओसी (NOC) लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
इस वजह से बनाई जा रही एलिवेटेड रोड-
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 7 से 8 दिनों में एनओसी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने का मकसद नोएडा (Noida News) और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव कम करना है।
रोड का काम शुरू करने से पहले लेनी होगी अनुमति -
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस नई छह लेन रोड को बनाने में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। यह पुश्ता उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का हिस्सा है और इसको यमुना बांध रोड (Yamuna Dam Road) के समानांतर बनाया जाएगा। पुश्ता रोड पर इन दिनों जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से यहां कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले सिंचाई विभाग से अनुमति लेनी होगी।
कुछ ही दिनों में मिल जाएगी NOC-
बता दें, कि फिलहाल, पुश्ता रोड (Pushta Road) पूरी तरह से खराब हो चुका है ऐसे में इस रोड से आने जाने वाले वाहन चालाकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या का हल निकाने के लिए पुश्ता पर एलिवेटेड रोड (Noida Elevated Road) के निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
इसके साथ ही इस रोड के निर्माण को लेकर इच्छा व्यक्त की है। वहीं, अब लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर सरकार ने रिसर्च शुरू कर दी है। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि आगामी 7 से 8 दिनों में एनओसी (NOC) मिल जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी -
बता दें, यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड (elevated road) को बनाने में जो लागत आएगी उसका सारा जिम्मा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण उठाएगा। पहले ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का एलिवेटेड और 8 लेन ऑन ग्राउंड बनाए जाने की योजना थी, लेकिन अब इसे सिर्फ एलिवेटेड ही बनाया जाएगा। ये ओखला बैराज से हिंडन यमुना होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) तक जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
एलिवेटेड रोड बनने से इन तीन क्षेत्रों को होगा फायदा -
यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड (Yamuna Pushta Elevated Road) के निर्माण से तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले हजारों लाखों वाहन चालकों को इसका फायदा होगा। वहीं, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न केवल ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि एयरपोर्ट (Noida Airport) तक जाने का सफर आसान हो जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के बनने से दिल्ली एनसीआर वाले लाखों लोगों को एयरपोर्ट जाना आसान होगा।