Noida Metro का होगा विस्तार, 416.34 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन
HR Breaking News : (Metro News) देशवासियों को अच्छी यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कई बड़े-बड़े कदम उठा रही है। अब दिल्ली से सटे नोएडा वासियों के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया गया है कि नोएडा मेट्रो का जल्द ही एक नया विस्तार होने जा रहा है इसके बाद यात्री सीधे बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो में सफर कर पाएंगे।
NMRC यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बीते गुरुवार को एक्वा लाइन के विस्तार की योजना का ऐलान किया, जो ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन (Greater Noida Depot Station) से लेकर बोड़ाकी रेलवे स्टेशन (Bodaki Railway Station) तक जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्तावित मेट्रो विस्तार को केंद्र सरकार की तरफ से 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।
416.34 करोड़ रुपये की लागत
रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई मेट्रो लाइन मौजूदा ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से शुरू होकर प्रस्तावित मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) बोड़ाकी तक पहुंचेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस परियोजना की कुल लागत 416.34 करोड़ रुपये आएगी और अगलें तीन सालों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मेट्रो विस्तार करीब 60,000 यात्रियों को रोजाना लाभ होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक ने मंजूरी मिलने के बाद कहा आज नोएडा शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी मिल गई है। यह 2.6 किलोमीटर लंबा खंड भविष्य की मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी का आधार बनेगा।
नई मेट्रो लाइन को मिलेंगे दो नए स्टेशन
इस नई मेट्रो लाइन (new metro line) पर दो नए मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जो आगे चलकर प्रस्तावित मल्टी-मॉडल हब से जुड़ेंगे। यह कदम लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और नोएडा सहित पूरे एनसीआर इलाके में यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा।
गौर करने योग्य बात यह है कि इस परियोजना पर कुछ समय से प्रारंभिक कार्य चल रहा था। 26 मई को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने आवास और शहरी कार्य मंत्रालय को इस योजना की आधिकारिक प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद इसे स्वीकृति प्राप्त हुई।
नई मेट्रो लाइन की परियोजना से होंगे ये फायदे
नोएडा मेट्रो के इस विस्तार (noida metro extension) से यात्रियों को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा–ग्रेटर नोएडा रूट पर ट्रैफिक दबाव कम होगा। मेट्रो नेटवर्क (metro network) से जुड़ने वाले यात्रियों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी होगी।
क्षेत्रीय विकास और मल्टी-मोडल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नयी गति मिलेगी और यह मेट्रो विस्तार न केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बेहतर कनेक्टिविटी देगा, बल्कि पूरे दिल्ली -एनसीआर में यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा।