Noida news :  दो दिनों बाद Noida में लगेगा कर्फ्यू पर फिर भी होगी लाखों की भीड़, जानिए वजह 

International Trade Show : Noida में 2 दिनों बाद कर्फ्यू जैसी हालत होने वाली है पर फिर भी यहां पर लाखों की भीड़ जमा होने वाली हैं क्योंकि नोएडा में UP International Trade Show होने वाला है | आइये जानते हैं इसकी डिटेल 

 

HR Breaking News, New Delhi : आपने आजतक दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर देखा होगा, जिसे भारत के सबसे बड़े मेले के रूप में देखा जाता है। लेकिन कभी आपने उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के बारे में सुना था? जी हां, ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन होने वाला है। जिसकी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों को बंद रखने की तैयारी है। यही नहीं यहां के स्कूल और कॉलेजों को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
बता दें, नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा, तो वहीं 22 से 24 सितंबर के बीच मोटो जीपी रेस का भी आयोजन होगा। इस इवेंट में बाइकर्स के शौकीन सबसे ज्यादा देखे जाएंगे। मतलब अब आप जान गए होंगे नोएडा 21 से 25 सितंबर तक बंद होने वाला है। अगर आप भी जाने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको इस ट्रेड फेयर की कुछ खासियत बताते हैं और जानकारी देते हैं आखिर कैसे आप अंदर के लिए टिकट ले सकते हैं। 

खाते में है जीरो बैलेंस, तो भी मिलेगा पैसा , बैंक देता है Overdraft Facility

इन सेक्टर्स के लोग बेचेंगे अपना उत्पाद

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में दो हजार से भी अधिक एग्जीबिटर्स अपनी कलाओं के साथ यहां पेश होंगे। इनमें एग्रीकल्चर और हॉर्टीकल्चर, डिफेंस कॉरिडोर, इन्फ्रा, इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग, फिल्म सेक्टर, फूड प्रॉसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट, जीआई टैग प्रोडक्ट, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, हेल्थ एंड वेलनेस (आयुष, योग, यूनानी, नेचुरोपैथी), आईटी, जैसे कई क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने उत्पादों के साथ इंटरनेशनल ट्रेड शो में मौजूद होंगे।

फैशन शो के साथ शहनाई नाइट भी होगी यहां

फैशन शो से लेकर शहनाई नाइट तक इंटरनेशनल ट्रेड शो कोई रंगारंग कार्यक्रमों से भी सजाया जाएगा। लोगों को मनोरंजित करने के लिए यहां आर्ट एंड पेंटिंग शो, यूपी फैशन शो, यूपी कल्चरल परफॉर्मेंस, आर्टिसियन्स, यूपी बैंड फरफॉर्मेंस और शहनाई नाइट जैसे खास आकर्षण यहां मौजूद रहेंगे। यही नहीं, लोगों के लिए यहां अनुभव करने के लिए कन्नौज का इत्र, मेरठ का ब्रास और बिजनौर के पेंट ब्रश को कैसे बनाया जाता है, इनका लाइव डेमो भी आप देख पाएंगे।

खाते में है जीरो बैलेंस, तो भी मिलेगा पैसा , बैंक देता है Overdraft Facility

फेमस डिशेस का भी लुत्फ उठा पाएंगे

यहां फेमस डिशेस का भी मजा उठा पाएंगे, जानकारी के अनुसार ट्रेड शो आम जनता के लिए मुफ्त रखा गया है। एक ही छत के नीचे आप यूपी के अलग-अलग जिलों का लोकप्रिय व्यंजन खा सकते हैं, लेकिन हां आपके लिए ये फ्री नहीं होगा। अगर आप जाना चाहते हैं, तो ट्रेड शो में सुबह 11:00 से लेकर 3:00 बजे तक का समय बिजनेस आवर को दिया गया है, फिर आम जनता के लिए दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक के लिए खोला जाएगा, जिसमें एंट्री आपको फ्री मिलेगी। यही नहीं अगर आप यहां अपना व्यापार लाना चाहते हैं, तो इससे बढ़िया चीज और कोई नहीं हो सकती। क्योंकि अच्छा व्यापार लाने वाले उत्पादकों को यहां पुरस्कार भी दिया जाएगा।

कुछ ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक

खाते में है जीरो बैलेंस, तो भी मिलेगा पैसा , बैंक देता है Overdraft Facility

अगर आप अपने व्यापार के उत्पाद यहां पेश करना चाहते हैं, तो https://www.upinternationaltradeshow.com/ पर जाकर आपको एक पॉप अप आएगा उसमें चार विकल्प आपको दिए जाएंगे, जिसमें Register as business buyers, Register as a Delegate, Register as a Media, Download E-Badge दिखाई देंगे। आप इनमें से अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुनकर उसपर जानकारी भर सकते हैं। फिर सब्मिट करने के बाद अपना E-बैज डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, आम जनता के लिए ये ट्रेड फ्री है।