UP में नई रेलवे लाइन बिछाने का नोटिफिकेशन जारी, सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा काम
HR Breaking News : (railway line in Uttar Pradesh) रेलवे विभाग की तरफ से अपने यात्रियों को हर एक खास सुविधां प्रदान करने के लिए कई नए-नए कदम उठाएं जा रहे है। रेलवे के विस्तार पर भी विभाग की तरफ से जोरो-शोरो से काम किया जा रहा है।
अब फिर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (North Eastern Railway Administration) की तरफ से मनकापुर से टिकरी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक (tracks between railway stations) दोहरीकरण और झिलाही से टिकरी के बीच वाई आकार में नई रेलवे लाइन (new railway line) बिछाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत अब सबसे पहले भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद रेलवे लाइन बिछाने की प्रक्रिया (process of laying the railway line) शुरू की जाएगी। इस पर 280 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
एनई रेलवे की निर्माण (Construction of the NE Railway) इकाई खंड ने मनकापुर से टिकरी के बीच रेल खंड के दोहरीकरण के साथ ही झिलाही से टिकरी स्टेशन के बीच वाई आकार की नई रेलवे लाइन (28.37 किलोमीटर) बिछाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीद है कि सितंबर के अंत से काम शुरू हो जाएगा।
मनकापुर से टिकरी के बीच ट्रैक (Track between Mankapur to Tikri) दोहरीकरण होने से अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेनों की संख्या (number of trains) बढ़ेगी। साथ ही क्रॉसिंग से भी मुक्ति मिल जाएगी। जिससे ट्रेनें कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगी। झिलाही से टिकरी के बीच वाई आकार की रेलवे लाइन बनेगी।
इससे गोंडा से मनकापुर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों व मालगाड़ियों के इंजन बदलने की प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा। इससे तकरीबन करीब 45 मिनट का समय भी बचेगा।
यही नहीं जो ट्रेनें गोंडा से मनकापुर होकर अयोध्या जाती थीं, वह टिकरी होकर अयोध्या धाम के लिए संचालित होंगी। इससे करीब 40 मिनट का समय बचेगा। इसके साथ ही प्रयागराज व वाराणसी से गोंडा तक भी ट्रेनों का संचालन (operation of trains) शुरू होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि जल्दी ही इसके लिए कार्य शुरू हो जाएगा।