अब युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देगी राज्य सरकार, मिलेगा रोजगार
HR BREAKING NEWS. लंबे समय से रोजगार की तालाश कर रहे युवाओं के लिए राज्या सरकार एक नई पेशकश लाने जा रही है। राज्य सरकार प्रति वर्ष प्रदेश के 1000 युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देगी ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें।
पंचकूला जिले के मोरनी के अलावा कलेसर, ढ़ोसी, अरावली व मेवात की पहाड़ियों में भी एडवेंचर-स्पोर्ट्स शुरू किए जाने की प्लानिंग है। जहां पर हर साल 3 से 5 एडवेंचर-स्पोर्ट्स कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन कैंपों में ट्रेनिंग पर 2 करोड़ रुपए की राशि प्रत्येक वर्ष खर्च की जाएगी। यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर की।
वे खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के तहत यूथप्रेन्योर नामक ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
पंचकूला में नेताजी बोस के नाम पर बनाया जाएगा राज्य सूचना आयोग भवन, 36.49 करोड़ की लागत से होगा तैयार
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोरनी क्षेत्र के 16 से 29 वर्ष के बीच के युवाओं को ‘एडवेंचर-स्पोर्ट्स एंड होम-स्टे’ से संबंधित इंटरप्रेन्योरशिप बारे प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने युवाओं को जॉब-सीकर की बजाए जॉब-गिवर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि अंत्योदय रोजगार मेले आयोजित करके गरीब लोगों को मुर्गी फार्म, मछली पालन, पशुपालन समेत अन्य स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण आदि की सुविधाएं देने बारे जागरूक कर रहे हैं, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
Budget 2022: टैक्स भरने वालो को खुश करने के लिए सरकार उठा सकती है ये कदम
खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने एडवेंचर-स्पोर्ट्स एंड होम-स्टे कार्यक्रम पर कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार का जरिया भी बनेगा। एनजीओ ‘होम-स्टे ऑफ इंडिया’ द्वारा मोरनी क्षेत्र के युवा गौरव, निखिल व कनिका को इंटरप्रेन्योर का ऑफर-लैटर भी दिया गया।