OMG: यहां है दुनिया का सबसे बड़ा और 500 साल पुराना मार्केट, सिर्फ महिलाएं करती है काम

दुनिया में बहुत से फेमस और पुरानी मार्केट्स हैं लेकिन आज हम आपको देश की एक ऐसी अनोखी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जो 500 साल पुरानी है और यहां सिर्फ शादीशुदा औरतें ही काम कर सकती है। आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- पहली बार देखने पर इमा कैथल बिल्कुल साधारण मार्केट की तरह ही दिखती है. सुबह लेकर शाम तक यहां आपको लोगों की बड़ी-बड़ी कतारें देखने को मिल जाएंगी. फल-सब्जियों के अलावा यहां आपको अपनी जरूरत का हर सामान मिल जाएगा. लेकिन तीन मंजिला इमारतों में फैली इस मार्केट में आपको 5 हजार से भी ज्यादा स्टाल देखने को मिल जाएंगे. सिर्फ मार्केट का बड़ा होना ही इसकी खासियत नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां सामान बेचने वाली सिर्फ महिलाएं ही हैं.


ये जानकर शायद आप भी चौंक जाएं कि ये बाजार पूरी तरह से महिलाएं चलाती हैं. ये मार्केट भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल में है. यहां पर सामान बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि वे बहनों की तरह रहती हैं. ये काम करने के लिए एर बेहद खूबसूरत जगह है. यहां लोगों को भरोसा है.

ये भी जानें : कर्मचारियों को हफ्ते में 4 दिन काम 3 दिन छुट्‌टी, इस महीने लागू होगा ये नियम


दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट


इससे भी हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, जहां सिर्फ महिलाओं को ही सामान बेचने की अनुमति है. स्थानीय भाषा में इमा कैथल का मतलब होता है- मां का बाजार. इस मार्केट में सिर्फ पुरुष खरीददारी करने के लिए ही आ सकते हैं. शहर के बीचो-बीच मौजूद ये बाजार खरीददारी के मामले में भी सस्ता है.

500 साल पुराना बाजार

ये भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 17,507 करोड़ होंगे खर्च


इमा कैथल बाजार का इतिहास लगभग 500 साल पुराना है. इस बाजार का निर्माण 16वीं सदी के कांगलीपाक साम्राज्य में हुआ था. उस दौरान इस ओपन एयर मार्केट में सिर्फ फसलों की ही खरीदो-फरोख्त होती थी. पड़ोसी बर्मा और चीन के खिलाफ युद्ध के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 1533 में मणिपुर में यहां पुरुषों को भर्ती किया जाता था. जानकारों की मानें तो यहां सबसे पहले महिलाओं नेमछली, सब्जियां और अन्य उत्पादों को बेचने की शुरूआत की, जिसके बाद ये बाजार महिलाओं की ओर से ही चलाया जाने लगा.

जब राज्य सरकार ने साल 2003 में यहां शॉपिंग मॉल बनाने की घोषणा की, तो महिलाओं ने कई हफ्तों तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को अपना फैसला वापिस लेना पड़ा.

ये भी जानेें : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, जिसका होगा कब्ज़ा, वही होगा प्रॉपर्टी का मालिक

जुड़ी है खास मान्यता


हालांकि, इस बाजार से एक खास मान्यता भी जुड़ी है. यहां सिर्फ उन महिलाओं को ही सामान बेचने की अनुमति है, जिनकी शादी हो गई हो. इसके अलावा, यहां व्यापार करने वाली महिला को बाजार में काम करने वाली रिटायरिंग वेंडर द्वारा नॉमिनेट करना होगा. जनवरी 2016 में यहां 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने बाजार को गंभीर नुकसान पहुंचाया और इसके पुनर्निर्माण में लगभग दो साल लग गए.