Noida में कटा 95 हजार गाड़ियों का चालान, वाहन चालकों ने सबसे ज्यादा की ये गलती

Noida Traffic Police : बीते दिनों नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों पर कड़ी कारवाई की है, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को भरने पड़े जुर्माने, आइए खबर में जानते है नोएडा ट्रैफिक पुलिस की इस कारवाई के बारे में विस्तार से।

 

HR Breaking News, Digital Desk - नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने 15 दिनों के अंदर 95,317 वाहनों का चालान किया, यह कार्रवाई यातायात माह के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के तहत की गई. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सर्वाधिक चालान दुपहिया वाहन चालकों के किये गए. 49,937 दुपहिया वाहन चालक (two wheeler driver) बिना हेलमेट सड़क पर गाड़ी दौड़ाते पाए गए. पुलिस ने इनका चालान काट दिया.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बीते 15 दिनों में नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वालों पर चौतरफा कार्रवाई की गई. ऐसे 9381 वाहनों का चालान किया गया. इसी तरह 4491 गाड़ियों के पास या तो प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं था या एक्सपायर हो गया था, इनका भी चालान भी काटा गया है.

इसके अलावा बड़ी संख्या में ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, वाहन चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले, रॉन्ग साइड जाने वाले, लाल बत्ती तोड़ने वाले, ड्रिंक एंड ड्राइव, काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों, बाइक पर तीन सवारी और बगैर इंश्योरेंस की गाड़ियों का भी चालान किया गया.

सबसे ज्यादा किन गाड़ियों के चालान

बगैर हेलमेट: 49937
नो- पार्किंग: 9381
ओवर स्पीडिंग: 6474
रॉन्ग साइड चलने वाले: 4990
प्रदूषण: 4491
बिना सीट बेल्ट: 2187

116 वर्कशॉप का भी आयोजन


ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के आदेश अनुसार स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करने के लिए 116 कार्यशाला आयोजित कीं.

पुलिस ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर हजारों छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाणिज्यिक वाहन चलाने वाले लोगों की चिकित्सकीय जांच कराई. पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने 15 दिन के अंदर 95,317 वाहनों का चालान किया.