पीएम किसान योजना, क्या आपको भी है 11वीं किस्त का इंतजार, जानिए किस तारीख को आएंगे पैसे
नई दिल्ली : PM kisan Man Dhan Yojna : पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है. अभी तक पात्र किसानों के खाते में सरकार की तरफ से 10वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी. अब लाभार्थियों को 11वीं किस्त का इंतजार है.
सीधा खाते में आता है पैसा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) लोगों के बीच पीएम किसान निधि (PM-Kisan Nidhi) नाम से फेमस है. इस योजना में सरकार की तरफ से हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा सालाना तीन किस्तों में आता है. पैसा सीधा लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
कब आएगी 11वीं किस्त?
पीएम किसान निधि की 10वीं किस्त का पैसा इस साल 1 जनवरी को आया था. इस हिसाब से 11वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने खाते का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
इस तरह आती हैं तीन किस्त
हर साल पीएम किसान निधि की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है. दिसंबर से मार्च तिमाही की किस्त मिल चुकी है. अब अप्रैल से जुलाई वाली किस्त आएगी.
बढ़ सकती है पीएम किसान निधि
सूत्रों के अनुसार सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि की राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये किए जाने की उम्मीद है. सरकार इसको लेकर 1 फरवरी 2022 को पेश होने वाले बजट में ऐलान कर सकती है. सरकार ऐसा किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से कर सकती है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज के दाईं ओर Farmers Corner पर जाएं.
- यहां Beneficiary list विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें.
- Get Report पर क्लिक करें.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान लाभार्थी सूची में है या नहीं.