Property Rights : भाई की सारी प्रोपर्टी पर बहन कब कर सकती है दावा, जान लें नियम

Property Rights : आमतौर पर पोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर भाई की सारी प्रोपर्टी पर बहन कब दावा कर सकती है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ा कानूनी प्रावधान-

 

HR Breaking News, Digital Desk- संपत्ति विवाद अक्सर परिवारों में गंभीर समस्याएं उत्पन्न करते हैं और कई बार ये विवाद न्यायालय (court) तक पहुंच जाते हैं. बड़े परिवारों में भी प्रॉपर्टी को लेकर झगड़े सुनाई देते हैं. कई लोग प्रॉपर्टी कानूनों से अनजान होते हैं, जिससे विवाद बढ़ते जा रहे हैं. सही जानकारी न होने के कारण ये समस्याएं और जटिल होती जा रही हैं.

लड़कियों को भी मिलते हैं माता-पिता की संपत्ति में अधिकार-

शादी के बाद कई लड़कियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलता है, लेकिन वे अपने माता-पिता की संपत्ति के साथ-साथ विशेष स्थितियों में अपने भाई की संपत्ति (property) पर भी दावा कर सकती हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि माता-पिता की सम्पत्ति का पूरा हिस्सा बहन को मिल जाता है, जबकि भाई को कुछ नहीं मिलता. 

प्रॉपर्टी से जुड़े ये नियम आपको पता होने चाहिए-

यदि माता-पिता अपनी संपत्ति बेटी के नाम पर लिख देते हैं तो ऐसी स्थिति में प्रॉपर्टी कानून के अनुसार बेटे को कुछ नहीं मिलेगा. चाहे वे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें. लेकिन ये केवल माता-पिता द्वारा खुद कमाई गई संपत्ति के मामले में ही होता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े कानून के अनुसार बेटा-बेटी दोनों को पैतृक संपत्ति में बराबर हिस्सेदारी मिलती है. (Property Rights)


 

भाई की प्रॉपर्टी में कब मिलेगा बहन को अधिकार-

वैसे तो भाई की संपत्ति (Brothers property) में बहन का सामान्यतः अधिकार नहीं होता है. लेकिन हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के तहत एक विशेष परिस्थिति में बहन को भाई की संपत्ति पर अधिकार मिल सकता है. यदि भाई की मृत्यु हो जाती है और उसने वसीयत नहीं बनाई है, तो उसकी बहन को भाई की सम्पत्ति पर पूर्ण अधिकार होता है. यह प्रावधान बहनों के हक की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

लेकिन ये केवल उसी स्थिति में हो सकता है जब व्यक्ति के क्लास I के दावेदार यानी पत्नी, बेटा या बेटी नहीं है. ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के भाई और बहन भी अपने भाई की संपत्ति पर अधिकार ठोक सकते हैं. किसी व्यक्ति के भाई-बहन उसके क्लास II की दावेदार में शामिल होते हैं.