Delhi से मुंबई के लिए रेल रूट को किया जाएगा 4 लेन, 160 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
Delhi Railway Route :देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई रेलमार्ग का विस्तारिकरण किया जा रहा है। अब दिल्ली से मुंबई (Delhi Mumbai Railway Route) के लिए नया रेल रूट तैयार किया जा रहा है। ये रूट 4 लेन का होगा और इस रेलवे रूट से 160 की स्पीड से ट्रेंने धर्राटा भरती नजर आएंगी। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली से मुंबई के लिए ये रेलवे रूट कहां तैयार किया जा रहा है।
HR Breaking News : ( Delhi Railway Route) दिल्ली से मुंबई रेलमार्ग पर अब रेलवे लाइन बिछाने की कवायद शुरू हो गई है।जानकारी के मुताबिक जल्द ही राजधानी दिल्ली से से मुंबई के लिए य रेल रूट तैयारकर दिया जाएगा।
रेल रूट (Delhi Railway Route) 4 लेन का बिछाया जाने वाला है। इस रेल रूट पर 160 की स्पीड से ट्रेंनें दौड़ती नजर आएंगी। यह रेलवे रूट राजधानी और आर्थिक राजधानी के लिए बेहद जरूरी हो सकता है।
कहां से कहां बिछाई जाएगी ये रेल लाइन
दरअसल, आपको बता दें कि रतलाम-नागदा (Ratlam Nagda New Rail Line)के बीच तीसरी-चौथी रेल लाइन को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है और केंद्रीय कैबिनेट ने रतलाम रेल मंडल के रतलाम और नागदा के बीच तीसरी और चौथी लाइन के प्रोजेक्ट को लेकर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह रेल रूट रतलाम रेल मंडल (Route Ratlam Railway Division) और पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकती है। इस प्रोजेक्ट पर सबसे पहले रतलाम रेल मंडल के इस रेलखंड का चुनाव किया गया है। इसका फायदा यह होगा की इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सकेगा और ये रेलमार्ग 41 किमी का होने वाला है।
किन रेल मार्गों को दी कैबिनेट में मंजूरी
बता दें कि इस रेल मार्ग (Delhi Rail Marg)पर माल ढुलाई और यात्रियों की बढ़ती क्षमता पर गौर करते हुए स्मार्ट पर तीसरी एवं चौथी लाइन के आसार की एक रिपोर्ट रेलवे बोर्ड ने तलब की थी। उसके बाद ही पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान में दिल्ली मुंबई रेल मार्ग को जोड़ा गया है।
जिसके जरिए रतलाम रेल मंडल के रतलाम से नागदा के लिए तीसरी और चौथी लाइन को कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इसकी खासियत यह हे कि जिस रेलखंड को इस प्लान के प्रथम चरण में लिया गया है, ये दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) के बेहद पास है। जिससे इन दोनों मार्गों के समीप आकार ले रहा रतलाम का खास इन्वेस्टमेंट क्षेत्र भी है।
कितनी आएगी इस परियोजना की लागत
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मुंबई रेलमार्ग (Delhi Mumbai Railway Station) पर तीसरी और चौथी लाइन जैसे ही बन जाती है तो इससे ट्रेनों की स्पीड 130 की बजाय 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी, जिससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा का समय 10 घंटे से भी कम रह जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर लॉजिस्टिक लागत में भी कटौती होगी और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आ सकती है। इस परियोजना (Delhi Railway Route Project )में 3399 करोड़ की लागत आ सकती है और इस परियोजना से इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही स्थानीय व्यवसाय को आर्थिक तरक्की भी मिलगी।
रोजाना इतनी ट्रेंनों का होता है आवागमन
गौर करने वाली बात यह है कि इस रेल मार्ग पर हर रोज राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी सहित 200 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। बता दें कि रतलाम रेल मंडल द्वारा इस अति व्यस्त रेल मार्ग पर तीसरी व चौथी लाइन के प्रस्ताव भेजे गए थे। जिसे कैबिनेट की ओ से मंजूर कर लिया गया है। इस बारे में एक जानकार का कहना है कि रतलाम से नागदा (Ratlam to Nagda)और रतलाम से दाहोद रेलवे लाइन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया था। जिसमें से रतलाम नागदा रेलखंड को तीसरी और चौथी लाइन बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है।