Railway Line in UP : 77 साल बाद यूपी के 2 जिलों को मिली रेलवे लाइन की सौगात, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश में नए नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं जिससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ है। अब सफर को और आसान बनाने के लिए योगी सरकार यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाने जा रही है। इस रेल लाइन के तैयार होने पर कई छोटे और बड़े गांव को कनेक्टिविटी मिलेगी। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (Railway Line in UP)। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। अब योगी सरकार विकास की गति को बढ़ाने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। एक्सप्रेसवे और हाईवे निर्माण का कार्य तो प्रदेश में पहले से ही शुरू हैं। अब सरकार प्रदेश में नई रेलवे लाइन (new railway line) बिछाने का कार्य शुरू करने वाली है।
दरअसल, रेलवे एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जिसके पूरा होने के बाद लाखों लोगों का अपनी मंजिल तक पहुंचना पहले से आसान हो जाएगा। बता दें कि योगी सरकार यूपी में नई रेलवे लाइन (UP New Railway Line) बिछाने जा रही है।
इन शहरों के बीच बिछाई जाएगी रेलवे लाइन -
बता दें कि बलरामपुर जिले में बहराइच-खलीलाबाद (Bahraich-Khalilabad Railway Line) के बीच नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। नई रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उतरौला तहसील के टेढ़वा तप्पाबांक गांव से सर्वे की शुरुआत हो चुकी है। रिपोर्ट में पता चला है कि सदर और उतरौला तहसील के 66 गांवों में किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।
जबकि श्रावस्ती जिले में 535.50 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। अब अधिग्रहण का अंतिम प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस परियोजना के तहत रेल लाइन उतरौला से प्रारंभ होकर बलरामपुर, श्रावस्ती, भिनगा होते हुए बहराइच तक पहुंचेगी।
नई रेलवे लाइन (new railway line) का निर्माण अगल अलग फेज में किया जाएगा। फेज टू में तीन जिलों को शामिल किया गया है। इनमें बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच है। बहराइच जिले में 8 गांवों की भूमि अधिग्रहित कार्य पूर्ण हो चुका है और इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है। इनमें नगरौर, हटवा रायब, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, बरागुन्नू व मुसगढ़ा शामिल हैं। इन गांवों में किसानों को सरकार ने भूमि का मुआवजा दे दिया है और जमीन पर अपना कब्जा ले लिया है।
रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रवींद्र मेहरा ने बताया कि उतरौला तहसील के 10 गांवों में सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
रेलवे सेक्शन इंजीनियर संजीत के अनुसार उतरौला में 35 गांव और सदर तहसील के 31 गांवों से होकर यह रेल लाइन (up new railway line) गुज़रेगी। शुरुआती सर्वे टेढ़वा तप्पाबांक गांव से शुरू हुआ है। जहां से 4.29 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जाएगी। बता दें कि अभी तक इसका सर्वे पूरा नहीं हुआ है। जैसे ही सर्वे पूरा होता है कि जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
बलरामपुर जिले के 66 गांव से गुजरेगी रेल लाइन -
बलरामपुर (Balrampur New Railway Line) जिले के 66 गांव से रेल लाइन गुजरेगी। इसके लिए 10 गांव में सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। चिचुड़ी शहंगिया, चुचड़ीहदी, बांकभवानीपुर, गोवर्धनपुरवा,पिड़िया बुजुर्ग, ताराडीह,पुरैना बुलंद, मैनहा सहित 10 गांव के सर्वे पूरा हो चुका है। अब यहां पर जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जाएगा।
जिले की तीनों तहसीलों के 38 गांव को जोड़ेगी रेल लाइन -
श्रावस्ती जिले में रेल लाइन (Up New Railway Line News) की लंबाई 41 किलोमीटर होगी। जो जिले की तीनों तहसीलों के 38 गांवों को एक साथ जोड़ेगी। भूमि सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव को जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने रेल मंत्रालय को भेज दिया है। अब मंत्रालय द्वारा अंतिम प्रकाशन के बाद किसानों को भूमि का मुआवजा दिया जाएगा और भूमि पर कब्जे की प्रक्रिया शुरू होगी।