Railway की पार्सल बुकिंग सेवा 22 से 26 जनवरी तक रहेगी बंद, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Railway - गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिसका असर रेलवे सेवाओं पर भी पड़ा है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 22 से 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग सेवा बंद रहेगी... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (Railway) गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 22 जनवरी से पटना जंक्शन समेत पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों से दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग अस्थायी रूप से बंद रहेगी। 

रेलवे के मुताबिक, 23 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन (railway station) के लिए पार्सल बुकिंग पूरी तरह बंद रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि किसी भी तरह की जोखिम वाली स्थिति से बचा जा सके।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान दिल्ली के लिए किसी भी तरह का पार्सल-चाहे व्यावसायिक हो या निजी-स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) की सलाह पर यह कदम उठाया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके और गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जा सकें।

पार्सल सेवा पर रोक से पटना और आसपास के इलाकों के व्यापारियों, थोक विक्रेताओं (wholesalers) और छोटे कारोबारियों (small businessman) को अस्थायी परेशानी हो सकती है, क्योंकि बड़ी संख्या में व्यापारी दिल्ली के बाजारों में माल भेजने के लिए रेलवे पार्सल सेवा पर निर्भर रहते हैं। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था सिर्फ कुछ दिनों के लिए है और राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे पहले है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी के बाद जैसे ही सुरक्षा व्यवस्था सामान्य होगी, दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग दोबारा शुरू (Parcel booking resumed) कर दी जाएगी। इस दौरान यात्रियों और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक इंतजाम करें और रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।