Rajasthan ka Mausam : आज राजस्थान के इन जिलो में भयंकर बारिश
Rajasthan ka Mausam : राजस्थान का मौसम पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोम के कारण बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है....
HR Breaking News, Digital Desk- पश्चिमी विक्षोम के असर से राजस्थान का मौसम पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वही राजधानी जयपुर में दोपहर को आसमान में बादल छाए और तेज हवा चलने लगी। इसके कुछ देर बाद तेज बारिश हुई।
वहीं शनिवार नागौर जिले के गोठ मांगलोद के आसपास जमकर ओले गिरे। खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। डेह, रोल सहित सहित आसपास के गांवों में एक घंटे तक हुई तेज बारिश के दौरान आधे घंटे तक ओले गिरे। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज। सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 59.8 mm दर्ज की गई है।
एक सप्ताह तक जारी रहेगा आंधी बारिश का दौर-
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। हीटवेव की संभावना नहीं है। रविवार को आंधी बारिश का दौर कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश, तेज हवाओं (40-50 Kmph) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। कोटा, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
इन जिलों में यलो अलर्ट-
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़,झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़,राजसमंद,सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर,बीकानेर,चूरू,हनुमानगढ़, जोधपुर,नागौर,पाली और श्रीगंगानगर में झौंकेदरा तेज हवाएं और बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों में ओलावृष्टि हो सकती हैं।