RBI on Indian currency : नोटों पर अब नहीं छपेगी महात्मा गांधी की फोटो, RBI ने दिया ये जवाब

Indian currency : आजादी के बाद देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में सरकार ने उनकी फोटो को नोटों पर छापना शुरु किया था, लेकिन अब यह नोटों पर देखने को नहीं मिलेगी। सरकार महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की फोटो को नोटो से हटाने की तैयारी कर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय नोटों (indian currency latest update) को लेकर बड़ा फैसले ले लिया है। आइये जानते हैं क्या कहा है आरबीआई ने-
 

Hr Breaking News (RBI Update) : हमारे देश में नोटों को छापने, नए नोट जारी करने, नोटों को बंद करने से लेकर सभी अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक के पास है। अभी तक सभी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो छापी जाती थी। आरबीआई (RBI decision on currency) ने महात्मा गांधी की फोटो सभी नोटों से हटाने का फैसला लिया है। इस बारे में अब पूरी तरह से विचार किया जा रहा है, आरबीआई कभी भी निर्णय ले सकता है। ये बातें कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 


 भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों से महात्मा गांधी की फोटो को हटाने से संबंधित जानकारी को साझा कर दिया है, जानिये भारतीय नोटों से महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की फोटो कब तक देखने को मिलेगी और इसे कब तक हटा दिया जाएगा।

 

 

आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला

 


भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों से महात्मा गांधी की फोटो को हटाने को लेकर फैसला ले लिया है। आरबीआई ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भारतीय नोटों (indian currency new update) से महात्मा गांधी की फोटो को नहीं हटाया जाएगा। आरबीआई की ओर से फोटो हटाने को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। 

 

लोग अफवाहों से करे किनारा


आरबीआई ने आम जनता को सोशल मीडिया (social Media) पर फैलाई जा रही अफवाहों से किनारा करने की अपील की है। आरबीआई ने कहा कि सोशल मीडिया पर सटीक जानकारी बहुत कम होती है। इसलिए सोशल मीडिया के झांसे में न आए। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India big news) नोटों से महात्मा गांधी के फोटो हटाकर अन्य कोई चित्र या महापुरुष की फोटो नोट पर छापने का प्लान कर रहा है। आरबीआई ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है। 

इन महापुरुषों की फोटो लगने की हो रही थी चर्चा 


सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से भारतीय नोटों (RBI latest update)  पर महात्मा गांधी की फोटो हटाने को लेकर चर्चा हो रही थी। महात्मा गांधी की जगह पर रविन्द्र नाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ abdul kalam) की फोटो छपने की अफवाहे फैल रही थी। आरबीआई (RBI News) ने इन सब बातों से किनारा किया है। 

अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास पहुंचे फोटो


सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने को लेकर अफवाहें फैल रही थी। अफवाहें इतनी फैल गई थी कि आरबीआई ने फोटो पर अंतिम फैसले लेने के लिए सरकार की स्वीकृति मांगी है। अब सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने  वॉटरमार्क वाले दो सेट चयन करने के लिए (IIT दिल्ली) के एक प्रोफेसर को भेजे हैं। हालांकि अब आरबीआई (Reserve bank of india) ने सभी बाते साफ -साफ बता दी है। 


कई देशों में नोटों पर छपती है दो से ज्यादा फोटो


कई देश ऐसे भी हैं, जहां नोटों पर एक से अधिक व्यक्तियों के फोटो छपते हैं। अमेरिका की मुद्रा (USA currency) डॉलर पर जार्ज वाशिंगटन के अलावा अब्राहम लिंकन (abraham lincoln) का फोटो भी होता है। इसी तरह से जापान की मुद्रा (japan currency) येन पर भी केवल एक व्यक्ति की तस्वीर नहीं होती, बल्कि अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो होती हैं।  

डिजिटल करेंसी पर नहीं किसी की फोटो 


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) ने एक नई डिजिटल करेंसी डिलिटल रुपे (Digital rupay) पेश की है। यह करेंसी केवल डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी और इसका कोई भौतिक रूप नहीं होगा। यह कदम देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और नकली मुद्रा को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

आजादी के बाद 1 रुपये पर छपी थी अशोक स्तंभ का डिजाइन


आजादी से पहले भारतीय मुद्रा पर अंग्रेजों की फोटो छपती थी। आजादी के बाद सबसे पहले एक रुपया के नोट पर पहली बार अशोक स्तंभ (national symbol ashoka pillar) का डिजाइन छापा गया था। 1949 तक, भारतीय नोटों पर विदेशी शासक यानी ब्रिटेन के छठे राजा किंग जॉर्ज की तस्वीरें ही छपती रहीं। इसके साथ ही, मुद्रा के डिज़ाइन में बदलाव आया, जिससे भारतीय संस्कृति और इतिहास की झलक मिली। यह कदम स्वतंत्रता के बाद के भारत की नई पहचान का प्रतीक था।