RBI ने इस बैंक पर ठोका तगड़ा जुर्माना, जानें ग्राहकों पर पड़ेगा क्या असर
RBI Rules : देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अन्य वाणिज्यिक बैंकों पर कड़ी निगरानी रखता है। अगर कोई बैंक नियमों का उंल्लघन करते हुए पाया जाता है तो आरबीआई को यह अधिकार है कि वह उस बैंक पर जुर्माना (RBI fine on bank) लगा सकता है और लाइसेंस रद्द कर सकता है। अब हाल ही में आरबीआई की ओर से प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।
HR Breaking News (RBI Rules) आरबीआई देश का सर्वोच्च बैंक कहलाता है। आरबीआई के पास अन्य बैंकों पर कार्रवाई ओर निगरानी का अधिकार होता है। अब हाल ही में आरबीआई की ओर से नियमों का उंल्लघन करने पर एक बड़े बैंक पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है। आइए खबर में जानते हैं कि आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से किस बैंक पर जुर्माना लगाया गया है और इसका ग्राहकों के पैसों पर क्या असर हो सकता है।
क्यों की गई बैंक पर यह कार्रवाई
आरबीआई की ओर से प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर 61.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।यह जुर्माना इसलिए बैंक पर लगाया गया है, क्योंकि बैंक की ओर से बैंकिंग सर्विसेज तक पहुंच बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट (Business Correspondent) की भूमिका, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (Basic Savings Bank Deposit Account), क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी या क्रेडिट ब्यूरो (credit bureau) से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया है, जिस वजह से बैंक पर यह कार्यकाई की गई है।
बैंक पर लगी कौन सी धाराएं
केंद्रीय बैंक (Central bank) की ओर से एक्शन लिया गया है और केंद्रीय बैंक का कहना है कि यह जुर्माना बीआर एक्ट की धारा 47ए 1 C को धारा 46 4 I के साथ और क्रेडिट सूचना कंपनियों एक्ट, 2005 की धारा 25(1)(iii) को धारा 23(4) को जोड़कर जुर्माना लगाया गया है।
कब की गई बैंक पर कार्रवाई
आरबीआई बैंक (RBI Rules On Bank) की ओर से कार्रवाई करने से पहले बैंक को नोटिस जारी किया गया था। जब बैंक की ओर से आरबीआई के पास नोटिस का जवाब भेजा गया तो आरबीआई ने पाया कि बैंकों की ओर से अपने कुछ ग्राहकों के लिए एक और बीएसबीडी अकाउंट (bsbd account kya hai) ओपन किया गया था, जिनका पहले से ही बैंक में बीएसबीडी था। इसके साथ ही बैंक ने बीसी के साथ, जो गतिविधियों के दायरे में नहीं आती हैं। उनको करने के लिए समझौता किया है। इसके साथ ही यह भी पाया गया कि बैंक ने कुछ बॉरोअर्स के बारे में सीआईसी को गलत सूचनाएं दी है।
ग्राहकों पर क्या होगा असर
आरबीआई की ओर से यह क्लियर कर दिया गया है कि कोटक बैंक पर यह कार्रवाई सिर्फ नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है। आरबीआई (RBI Rules Updates) ने क्लियर किया है कि यह कार्रवाई वैधानिक और रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों के बेस पर की गई है और इसका लक्ष्य यह नहीं कि बैंक अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई विश्लेषण करें। यानी की एक तरह से आरबीआई के कोटक बैंक पर इस फैसले से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा।