Relationship Tips: गर्लफ्रेंड से शादी करने से पहले ध्यान रखे ये 5 जरुरी बातें
अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही अपने पार्टनर के साथ शादी का प्लान बना रहे हैं तो उसकी इन बातों पर गौर करना न भूलें। आइए खबर में निचे जानते हैं वो कौन सी बातें हैं।
HR Breaking News (नई दिल्ली)। जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उन्हें अपने पार्टनर की सभी अच्छी बुरी आदतें पसंद होती हैं। लेकिन समय के साथ कई बार कुछ आदतों के साथ रिश्ता पाना थोड़ा मुश्किल लगने लगता है। जिसकी वजह से मन में खटास और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। ऐसे में अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही अपने पार्टनर के साथ शादी का प्लान बना रहे हैं तो उसकी इन बातों पर गौर करना न भूलें। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जिनपर गौर करने के बाद ही आपको शादी जैसा बड़ा फैसला लेना चाहिए।
कमिटमेंट से कतराए-
अगर कोई लड़की वाकई आपके साथ अपना जीवन देखती है तो वह शादी के प्रस्ताव मात्र से ही खुश हो जाएगी। लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड अगर शादी के विचार पर ठंडी प्रतिक्रिया देती है, तो यह आपके लिए पहला संकेत हो सकता है कि आप इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं है।
पल-पल की रखें खबर-
अगर आपकी पार्टनर आपके पल-पल की खबर रखती है, जैसे क्या कर रहे हैं, किसके साथ हैं आदि, तो हो सकता है उसे आपके ऊपर पूरा भरोसा न हो या फिर यह उसके प्यार दिखाने और जताने का तरीका हो, लेकिन ऐसा नेचर असुरक्षित महसूस होने का भी संकेत हो सकता है, जो शादी के बाद और अधिक बढ़ सकता है।
मतभेद-
अगर आपकी गर्लफ्रेंड की राय आपसे जुदा है तो यह भी भविष्य की ओर संकेत हो सकता है कि आपका रिश्ता लंबा नहीं चलने वाला है।
आपके परिवार को तवज्जो न देना-
एक अच्छा साथी आपको आपके सभी दोस्तों और परिवारजनों के साथ स्वीकार करता है। लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड अगर आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से अलग करने की कोशिश करती है, तो इस बात की आशंका बनी रहती है कि शादी के बाद उसका व्यवहार और अधिक उग्र हो जाए।
यार में सौदा नहीं-
एक अच्छा साथी हमेशा अपने पार्टनर को उसी रूप में पसंद करता है जैसे आप असल में हैं। लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड अगर हमेशा आपको आपके लुक, आपके बर्ताव और कमियों पर ताना मारती रहती है तो संभावना है कि वह शादी के बाद भी अपना ये बर्ताव नहीं बदलेगी। जो बाद में आप दोनों के बीच झगड़े का कारण बन सकता है।