UP के इस जिले में बनेगा नया रिंग रोड, 23 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार
UP News : उत्तर प्रदेश में हाईवे, एक्सप्रेसवे के अलावा राज्य के अंदर कई सड़क मार्गों का लगातार जाल बिछाया जा रहा है। अब प्रदेश के एक जिले में रिंग रोड (UP new ring road) बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जिले के 23 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इससे भू मालिकों की तो मौज ही हो जाएगी। NHAI ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं इस रिंग रोड से जुड़ी पूरी डिटेल।
HR Breaking News : (UP expressway news) उत्तर प्रदेश सरकार ने अब राज्य के शहरों से भारी वाहनों की भीड़ हटाने पर भी फोकस कर लिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के एक जिले में रिंग रोड (UP me nya ring road) बनाया जाएगा, जो 23 गांवों से होकर गुजरेगा। इस रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस रिंग रोड (UP ring road news) के बनने के बाद शहर में वाहन चालकों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सभी भारी वाहन शहर के बाहर से ही इस रिंग रोड से होते हुए अन्य शहरों के लिए जा सकेंगे।
195 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले में नए रिंग रोड (Azamgarh ring road) के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। यह 23 गांवों से होकर गुजरते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जुड़ेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी। आजमगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए जिले के 23 गांवों की करीब 195 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
शहर के बाहर से ही निकल सकेंगे वाहन-
आजमगढ़ में इस रिंग रोड (new ring road in Azamgarh) के बनने के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। शहर से बाहर की बाहर वाहन निकल सकेंगे और जाम की स्थिति नहीं बनेगी। जिले के ही 23 गांवों से होकर गुजरने वाला यह रिंग रोड पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा।
शुरू में प्लान था कि इस लिंक रोड को आजमगढ़ (Azamgarh news) के उकरौड़ा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाए, पर बाद में बम्होर गांव में इसे कनेक्ट करने की योजना बनी और काम शुरू किया गया।
इस बाईपास को बनाया जाएगा फोरलेन -
इस रिंग रोड प्रोजेक्ट (UP ring road project) के लिए NHAI डीपीआर तैयार करने में लगा है। इसके अलावा प्रदेश में जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मुंगरा बादशाहपुर, दोहरीघाट राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले शहर के पूर्वी छोर के बाईपास को फोरलेन बनाने की भी योजना है। इसके निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद अब एक कार्यवाही संस्था को डीपीआर (Azamgarh ring road DPR) बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
सातवें आसमान में पहुंच जाएंगे जमीन के रेट-
आजमगढ़ जिले में 23 गांवों से गुजरने वाले इस रिंग रोड (ring road news) के लिए लगभग 195 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। इससे किसानों व भूमालिकों को अच्छा मुआवजा मिलने की संभावना है, जिससे उनकी मौज हो जाएगी। यहां की आसपास की जमीन के रेट (property rates) भी महंगे होने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं। इस रिंग रोड पर काम शुरू हो चुका है।
NHAI की ओर से हो चुका सर्वे-
NHAI की ओर इस इस रिंग रोड (ring road in UP) को बनाने के लिए 23 गांवों को चिह्नित कर लिया गया है। NHAI ने अपने सर्वे में इस रिंग रोड के लिए तमोली, जीरकपुर, अबू सैदपुर, खैरपुर जगजीवन, मोलनापुर माफी, ऊंचागांव, बदरुद्दीनपुर, बिहरोजपुर, छीत्तमपुर, बैठोली, शाहगढ़, सरायसदी, गौरडीहा आयमा, गौरड़िया खालसा, बलेनाडी, चकदुबे, दौलतपुर (daulatpur news UP), सरदापुर चक, महालिय, बम्हौर, नीबी खुर्द और मोहब्बतपुर को शामिल किया गया है।