हिसार के कैंप चौक पर लीकेज के कारण सड़क धंसी, पुलिस ने वाहनों को किया डायवर्ट

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर के कैंप चौक पर रविवार सुबह पाइप में लीकेज के कारण सड़क का कुछ हिस्सा धंसा गया। सड़क के नीचे करीब दस फुट तक की गहरा गड्ढा बन गया। पता चलने पर संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना करने के बाद वहां पर लगी मास्क लाइट को हटा दिया।
 
हिसार के कैंप चौक पर लीकेज के कारण सड़क धंसी, पुलिस ने वाहनों को किया डायवर्ट

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर के कैंप चौक पर रविवार सुबह पाइप में लीकेज के कारण सड़क का कुछ हिस्सा धंसा गया। सड़क के नीचे करीब दस फुट तक की गहरा गड्ढा बन गया। पता चलने पर संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना करने के बाद वहां पर लगी मास्क लाइट को हटा दिया। एतिहात के तौर पुलिस ने वाहनों के रूट को डायवर्ट कर दिया। देर शाम तक कर्मचारी गड्‌ढे को भरने और लीकेज को तलाशने में लगे हुए थे। बता दें कि कुछ साल पहले भी कैंप चौक पर सड़क धंस गई थी। लीकेज तलाशने में दो से तीन दिन का समय लगा था।

मुजफ्फरनगर में देश के विभिन्न वेशभूषा, बोली में आयोजित हुआ किसानों का महासम्मेलन, समर्थन में 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान

मास्क लाइट को हटवाया, जेसीबी मशीन पहुंची

पीडब्ल्यूडी और जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह पता चला कि कैंप चौक के पास पाइप में लीकेज होने के कारण सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया है। उसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि सड़क के नीचे करीब दस फुट तक मिट्‌टी धंसी हुई है। सबसे पहले जहां पर सड़क धंसी है वहां पर लगी हुई मास्क लाइट को हटाया गया। क्योंकि मास्क लाइट में वजन ज्यादा जिस कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। उसके बाद पुलिस के सहयोग से कैंप चौक से फव्वारा चौक की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। वाहनों को दूसरे रास्तों से गुजारा गया। ताकि कोई हादसा न हो। गड्‌ढे को भरने के लिए जेसीबी बुलाई गई। कर्मचारी लीकेज तलाशने में लगे हुए थे।

पहले भी धंसी थी सड़क

बता दें कि कुछ साल पहले भी कैंप चौक पर अचानक सड़क धंस गई थी। जिसके कारण दोनों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया था। करीब दो से तीन दिन लीकेज को तलाशने में लग गए थे। बाद में उसकी मुरम्मत करने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी ।