UP में किया जाएगा सड़कों का कायाकल्प, 9,057 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
HR Breaking News (Expressway in UP)। लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से योगी सरकार तरह तरह के कदम उठा रही है। लोगों को बेहतर आवासिय सुविधाएं देने के लिए सरकार ने अब एक बड़ा कदम उठा रही है। अब सरकार यूपी (UP News) की एक सड़क का कायाकल्प करने वाली है। इसकी वजह से सरकार पर 9,057 करोड़ रुपये का भार आने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का होगा विकास
उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के विकास के साथ ही मौजूदा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की भी रफ्तार बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। इसके तहत स्टेट हाइवे (State Highway) को भी कम से कम 10 मीटर चौड़ा करने की कार्ययोजना आगे बढ़ाई जाने वाला है। पीडब्ल्यूडी का मानना है कि इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और दुर्घटनाएं रोकने में भी मदद करने वाली है।
प्रस्ताव शासन को भेजा
लोक निर्माण विभाग ने इन राज्य मार्गों को चौड़ा करने का प्रस्ताव सरकार (Latest Goverment Update) को भेज दिया गया है। इन राज्य मार्गों में ज्यादातर राज्य मार्ग सात मीटर चौड़े हैं, जिन्हें कम से कम दस मीटर चौड़ा किया जाने वाला है।
मार्ग को किया जाएगा इतना चौड़ा
हाल ही में जो लिस्ट को भेजा गया है, उसमें हमीरपुर-राठ-गुरसहाय-झांसी मार्ग (Hamirpur-Rath-Gursahay-Jhansi Road) सबसे कम 3.75 मीटर चौड़ा किया जाने वाला है। इसे भी दस मीटर चौड़ा किया जाने वाला है। इन राज्य मार्गों को चौड़ा करने पर लगभग 9,057 करोड़ रुपये का खर्च किए जाने वाला है।
फिलहाल पीडब्लूडी के पास है इतने स्टेट हाइवे
फिलहाल प्रदेश में 142 राज्य मार्ग बनाये जा चुके हैं। इन राज्य मार्गों (state routes) को पिछले साल ही चौड़ा किया जाना था, हालांकि पिछले साल कार्ययोजना तैयार करने में हुई देरी के चलते इन्हें चौड़ा करने संबंधी सुझाव जनप्रतिनिधियों से नहीं लिए जा सके थे। नतीजतन मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। फिलहाल लोक निर्माण विभाग के पास 484 करोड़ रुपये का रहने वाला हैं।
इस राज्य को होगा सबसे ज्यादा लाभ
जिन राज्य मार्गों को चौड़ा किया जाने वाला है, उनमें सबसे ज्यादा 7 राज्यमार्ग बदायूं के हैं। इसके अलावा उन्नाव, बुलंदशहर और बिजनौर के 5-5, बहराइच, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, (Lucknow news) रायबरेली के 4-4 राज्य मार्गों को 10 मीटर चौड़ा किया जाने वाला है।
इन मार्गों होंगे चौड़े
अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, बलरामपुर, गोरखपुर, झांसी, औरैया, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, (Muzaffarnagar News) सहारनपुर,भदोही, फतेहपुर, चंदौली और जौनपुर के एक-एक राज्य मार्ग को चौड़ा किया जाने वाला है।
कौशांबी और वाराणसी के राज्य मार्गों को किया जाएगा चौड़ा
बता दें किर बंदा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, आगरा, फिरोजाबाद, देवरिया, फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, (Kanpur ka mausam) हरदोई, सोनभद्र, अमरोहा और संभल के 2-2 राज्य मार्गों को चौड़ा करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा, कौशांबी, मेरठ, सीतापुर, मीरजापुर, मुरादाबाद और वाराणसी (UP News) के भी 3-3 राज्य मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इससे यातायात और भी सुरक्षित होगा। इन सड़कों को चौड़ा करने के पीछे सरकार का मकसद सड़कों पर होने वाली दुर्घटना को कम करना है।