Uttar Pradesh में नए हाईवे के निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये आवंटित, रूट हुआ फाइनल
New Highway in UP : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक नया हाईवे बनाया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट (New Highway Project) को पूरा करने के लिए 650 करोड़ रुपये के बजट को आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए रूट को फाइनल कर दिया गया है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जाकनारी।
HR Breaking News (Road Connectivity in UP) यूपी में रोड़ कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यहां पर अब एक नए हाईवे (New Highway) के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। योजना के पूरा होने के लिए 650 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। आज हम आपको इस हाईवे के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
सिक्सलेन में परिवर्तित होगा बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे-
बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे को अब सिक्सलेन (Sixlane highway in UP) में परिवर्तित करने के लिए योगी सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। बरेली से बदायूं के बीच निर्माण कार्यों को बड़ी रफ्तार दी जा रही है। एनएचएआइ, बदायूं के द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। बरेली से बदायूं बाइपास तक हाईवे (Sixlane highway Project) निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही बिनावर, भमोरा से देवचरा तक बाइपास निर्माण कराया जा रहा है।
बरेली से लेकर बदायूं तक होगा चौड़ीकरण-
बरेली से लेकर बदायूं तक जगह-जगह डायवर्जन करके चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जा रहा है। इसके साथ ही अब बरेली के निकट निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए चौबारी पर प्लांट (Highway expension in UP) को लगवाया जा रहा है। हाईवे चौड़ीकरण का कार्य बदायूं से बरेली तक निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बदायूं के द्वारा कराया जा रहा है।
हाईवे निर्माण के लिए इतने बजट को मिली मंजूरी-
बरेली से बदायूं बाइपास तक हाईवे निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। हालांकि बदायूं बाइपास से कासगंज की सीमा तक 1,200 करोड़ रुपये की परियोजना (New Highway project) को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। भमोरा से देवचरा तक बाईपास निर्माण का कार्य काफी पहले से ही चल रहा है। अब चौबारी के आसपास भी गतिविधियों की शुरुआत की जाने वाली है।
चौबारी के निकट लगेगा नया प्लांट-
कार्यदायी संस्था ने चौबारी के निकट नया प्लांट भी लगवा दिया है। जगह-जगह पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बरेली से लेकर बदायूं तक 10 जगह यातायात डायवर्ट किये जा रहे हैं। साथ ही में कई स्थानों (Highway in UP) पर पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसकी वजह से वाहनों की रफ्तार में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
गंगा एक्सप्रेस-वे भी होगा कनेक्ट-
पिछले तीन महीने में कार्य की गति को भी तेज किया जा रहा है। हाईवे चौड़ीकरण हो जाने की वजह से बरेली से मथुरा तक का सफर और भी ज्यादा सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) से बरेली-बदायूं-मथुरा हाईवे की कनेक्टिविटी बिनावर में हो रही है। बिनावर में क्रास पुल और एप्रोच रोड का निर्माण कराया जा रहा है। प्रयागराज और मेरठ तक जाने के लिए यहीं से गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway News) को भी मिलाया जाएगा।