SDM Jyoti Maurya News: मनीष दुबे के साथ अवैध संबंधों को लेकर SDM ज्‍योत‍ि मौर्य ने  दिया सीधा जवाब

SDM Jyoti Maurya News : इन दिनों ज्योति मौर्य के वीडियो, चैट और खबरें वायरल हो रही है। इसपर ज्योति मौर्य ने कार्यवाही करने को भी कहा है। उन्होंने मनीष दुबे के संबंध को लेकर जनता को सीधा जवाब दे दिया है। आइए जानते हैं इस नए अपडेट के  बारे में- 

 

HR BREAKING NEWS : बरेली में तैनात एसडीएम ज्‍योत‍ि मौर्य और जिला होमगार्ड्स कमांडेंट मनीष दुबे के अफेयर की खबरें इनद‍िनों चर्चा में है. अफेयर का यह आरोप क‍िसी और ने नहीं बल्‍क‍ि खुद ज्‍योत‍ि मौर्य के पत‍ि आलोक मौर्य ने लगाया था. हालांक‍ि आलोक मौर्य और ज्योत‍ि मौर्य के तलाक का मामला प्रयागराज की फैम‍िली कोर्ट में चल रहा है. 

मनीष दुबे से अफेयर और अवैध संबंधों की खबरों पर चुप्‍पी तोड़ते हुए एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ज्‍योत‍ि मौर्य ने इन सभी आरोपों पर अपना पक्ष रखा है. इतना ही नहीं उन्‍होंने उनके मीम्‍स, जोक्‍स और अश्‍लील गाने बनाने वाले लोगों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

SDM Jyoti Maurya की देवरानी और जेठानी भी है ससुराल वालों से परेशान

पीसीएस अफसर ज्‍योति मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा क‍ि आजकल मेरे बारे में गलत बातें की जा रही हैं. जैसे की मेरे अवैध संबंध है और उसको लेकर मेरे वीड‍ियो भी वायरल क‍िए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि अब इन सब चीजों को लेकर बात इतनी बढ़ चुकी है क‍ि मैं जो भी कहूंगी वो लगेगा क‍ि मैं इस मामले में लीपापोती कर रही हूं. उन्‍होंने कहा क‍ि इन सभी आरोपों के बारे में मैं कोर्ट में जवाब दूंगी.


ज्‍योत‍ि मौर्य ने आगे अपने सुसराल के बारे में कहा है क‍ि झूठ का शिकार स‍िर्फ मैं ही नहीं बल्‍क‍ि मेरी जेठानी भी हुई है. उन्‍होंने कहा है क‍ि आलोक मौर्य के पर‍िवार ने अपने बड़े बेटे व‍िनोद मौर्य (ज्‍योत‍ि के जेठ) की शादी भी आलोक की तरह झूठ बोलकर की थी.

उन्‍होंने आगे कहा है क‍ि जेठ की शादी के वक्‍त उनकी पत्‍नी के घरवालों को झूठ बोला गया था क‍ि लड़का यानी उनके जेठ पुल‍िस इंटेल‍िजेंस ब्‍यूरो में अध‍िकारी है. जबक‍ि शादी के बाद दुल्‍हन यानी उनकी जेठानी जब घर आई तो सारी पोल खुल गई. उन्‍हें पता चला क‍ि उनके पत‍ि पुल‍िस में अध‍िकारी नहीं बल्‍क‍ि वह तो क्‍लर्क हैं. पीसीएस अध‍िकारी ज्‍योति का कहना है क‍ि मेरी जेठानी की तरह मुझसे भी शादी के वक्‍त झूठ बोला गया था. मुझे बताया गया था क‍ि आलोक ग्राम पंचायत अध‍िकारी है लेक‍िन शादी के बाद पता चला क‍ि वह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं.

SDM Jyoti Maurya की देवरानी और जेठानी भी है ससुराल वालों से परेशान


एसडीएम ज्‍योत‍ि मौर्य ने बताया क‍ि मेरी जेठानी के अलावा एक देवरानी भी है. आलोक के घर वाले उसके साथ भी मारपीट करते हैं. उन्‍होंने बताया क‍ि तीनों बहू से यह पर‍िवार दहेज की मांग करता रहा है. उन्‍होंने बताया क‍ि देवरानी ने भी इस पर‍िवार के ख‍िलाफ केस दर्ज करवा रखा है. उन्‍होंने कहा क‍ि दहेज की मांग के चलते मैंने आलोक से तलाक लेने का फैसला लिया है.